Minor Reshuffle of IAS Officers in AP: 7 IAS अधिकारियों के तबादले

932
Major Administrative Reshuffle

Minor Reshuffle of IAS Officers in AP: 7 IAS अधिकारियों के तबादले

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश सरकार ने 7 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी गंधाम चंद्ररुडू को अब डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर और सेरीकल्चर बनाया गया है।

2017 बैच के IAS एच एम ध्यानचंद को एडिशन डायरेक्टर विलेज सेक्रेटेरिएट और वार्ड सेक्रेटेरिएट बनाया गया है।इसी बैच के टी निशांथी को चीफ कमिश्नर आफ लैंड एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यालय में जॉइंट सेक्रेटरी, 2018 बैच के नूपुर अजय कुमार को ज्वाइंट कलेक्टर और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोनासीमा जिला, राहुल कुमार रेड्डी को ज्वाइंट कलेक्टर और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नांदयाल और मालावारापु सूर्य एलतेजा को केआर पुरम आईटीडीए प्रोजेक्ट का ऑफिसर बनाया गया है।