Tehsildars and Naib Tehsildars Transferred in MP: 7 तहसीलदारों और 22 नायब तहसीलदारों के तबादले

2395

Tehsildars and Naib Tehsildars Transferred in MP: 7 तहसीलदारों और 22 नायब तहसीलदारों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर 7 तहसीलदार और 22 नायब तहसीलदारों के तबादले आदेश जारी किए हैं।

मुरैना के तहसीलदार अनिल राघव को अब इंदौर के बजाय ग्वालियर, ग्वालियर के प्रभारी तहसीलदार श्याम श्रीवास्तव को राजगढ़, सौरभ शर्मा को बड़वानी से सीहोर, सतीश शर्मा को छतरपुर से निवाड़ी, याचना दीक्षित को विदिशा से इंदौर और बसंतीलाल डाबी को आगर मालवा से रतलाम तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया है।

इसी प्रकार शासन ने आज 22 नायब तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश भी जारी किए हैं।

इस संबंध में राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

यहां देखिए पूरी तबादला सूची-