उज्जैन पुलिस ने 2 बिछड़े दर्शनार्थियों को परिजनों से मिलवाया

उज्जैन पुलिस ने 2 बिछड़े दर्शनार्थियों को परिजनों से मिलवाया

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन पुलिस द्वारा बिछड़े दर्शनार्थियों को परिजनो से मिलवाने का मामला सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा विभिन्न स्थानों से दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में हरसिद्धि पाल पर ड्यूटी कर रहे थाना प्रभारी श्री विक्रम सिंह चौहान व टीम द्वारा अपने परिजनों से बिछड़े 02 दर्शनार्थियों को वापस मिलने में सफलता प्राप्त की है।

प्रथम दर्शनार्थी निवासी उत्तर प्रदेश ग्राम शिवपुर पड़रही थाना रूदलपुर जिला देवरिया महाकाल दर्शन करने अपने गांव से आई थी और दर्शन के दौरान अपने रिश्तेदारों परिजन से बिछड़ कर लगभग 02 घंटे से परेशान हो रही थी कैलाशी देवी के पास ना तो कोई फोन नंबर था और न ही वह कोई भाषा समझ पा रही थी उज्जैन पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश देवरिया कंट्रोल रूम से संपर्क कर संबंधित थाने का नंबर लिया गया और संबंधित गांव से दर्शन के लिए जो यात्री निकले उनसे संपर्क कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर उनके परिजनों का पता लगाया गया।

द्वितीय दर्शनार्थी निवासी संबलपुर जिला उड़ीसा उम्र लगभग 60 साल जो कि रात 11:00 बजे से अपने परिजनों से बिछड़ गई थी ना ही अपने परिजनों का मोबाइल नंबर था और ना ही पता था महिला के द्वारा बताएं लगभग 25 लॉजों मैं उनके परिजनों का पता लगाया गया।

उक्त दर्शनार्थियों को सह कुशल परिजन सुरेश एवं जयप्रकाश को सुपुर्द किया गया जिन्होंने उज्जैन पुलिस की काफी सराहना भी की।

उक्त सराहनीय सहयोग में हरसिद्धि पाल में लगे थाना प्रभारी घटिया श्री विक्रम सिंह चौहान, सउनि चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक रविंद्र सिंह, आरक्षक अरुण चौहान, आरक्षक महेंद्र यादवकी सराहनीय भूमिका रही।