Negligence of Metro : मेट्रो के खुदे गड्ढे में गिरे किसान की मौत!
Indore : एरोड्रम थाना क्षेत्र में मेट्रो प्रोजेक्ट वालों की लापरवाही के कारण धार के किसान भरत सिंह (46 साल) की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार रात वह मेट्रो के पोल के लिए खोदे गए 8 फीट गहरे गड्ढे में बाइक समेत जा गिरा। रातभर उसका शव बारिश में पड़ा रहा।
यह घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की सुपर कॉरिडोर चौराहे की है, जहाँ पर मेट्रो के पोल के लिए खोदे गए गड्ढे को आसपास से कवर कर दिया गया था। लेकिन, सामने से खुला ही छोड़ दिया। अंधेरे में किसान भरत को गड्ढा नजर नहीं आया। इस कारण मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम करने वालों की लापरवाही ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली। मेट्रो प्रोजेक्ट के जीएम अजय कुमार ने कहा कि पुलिस एक्सीडेंट की जांच कर रही है। इस हादसे में हमारी लापरवाही नहीं है। हमारे गार्ड वहां पर तैनात थे और वहां बैरिकेड्स भी लगे थे। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
मृतक भरत के परिजन ने पुलिस को बताया कि भरत रविवार शाम 5 बजे धार से इंदौर कालानी नगर में रहने वाले अपने भाई के यहां आ रहा था, रातभर घर नहीं लौटे। वही सुबह एरोड्राम थाने से परिजनों को फोन आया तब पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां मेट्रो के कर्मचारी भी पहुंचे और दावा करने लगे कि हमने तो वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर रखे हैं।
मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण कई लोगों की जान चली गई, फिर भी लापरवाही में कोई कमी नहीं आई। शहर के लोग लगातार ऐसे हादसों का शिकार हो रहे हैं। जबकि, मेट्रो प्रबंधन के साथ प्रशासन भी लापरवाह बना है। सड़क पर फैला मलबा, रेत, गिट्टी और सरिए के साथ खुले हुए गड्ढे हादसों की वजह बन रहे हैं। एरोड्रम टीआई कल्पना चौहान ने कहा कि यह एक्सीडेंट का मामला है। हमने एफएसएल की जांच भी करवाई है। किसान की मौत का वक्त पता कर रहे हैं। आसपास कैमरे नहीं लगे थे। रात में एक बार चौकीदार की ड्यूटी बदलती है। इसलिए सही जानकारी निकाल रहे हैं।
इस घटना को लेकर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि मृतक संभवतः शराब पिये होगा और उस दिन पुलिस गश्त ज्यादा होने की वजह से मृतक बच रहा होगा। संभवतः उसी कारण भरत गड्ढे में जा गिरा होगा। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, ताकि पता चल सकेगा कि मृतक ने शराब पी थी या नही।