राम महिमा महोत्सव चातुर्मास में महाश्रमण तप की लगी लड़ी

प्रियंका श्रेयांश चोपड़ा के 30 उपवास पूर्ण

1033

राम महिमा महोत्सव चातुर्मास में महाश्रमण तप की लगी लड़ी

रतलाम। आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती शासन दीपक आदित्य मुनि की निश्रा में मासश्रमण तप व अन्य तप की लड़ी लग रही है। इसी क्रम में तपस्वी प्रियंका श्रेयांश चोपड़ा के 30 उपवास पूर्ण हुए इस अवसर पर तपस्वी का बहुमान श्री साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा समता भवन नोलाईपुरा पर संघ अध्यक्ष सुदर्शन फिरोदिया, मंत्री दशरथ बाफना, सुशील गौरेचा, अतुल बाफना, कपूर कोठारी, कांतिलाल छाजेड़, श्रेणिक मांडोत, ललित कटारिया, शांतिलाल भटेवरा, संदीप गांधी, पीयूष मेहता, अभय चोपड़ा, अमित मेहता, देवेंद्र चोपड़ा, राजेश चोपड़ा द्वारा अभिनंदन पत्र भेंटकर किया गया।

WhatsApp Image 2023 08 01 at 19.35.25 2

उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि इस शुभ अवसर पर पीयूष मेहता व श्रुति दीपक नाहर द्वारा भजन प्रस्तुत कर भावों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में साधुमार्गी जैन संघ समता युवा संघ महिला मंडल, बहू मंडल, बालक मंडल, बालिका मंडल सभी के पदाधिकारी मौजूद थे व तपस्वी परिवार के ललित चोपड़ा, सुनील चोपड़ा, अनिल चोपड़ा, विशाल चोपड़ा, ध्रुव चोपड़ा, रौनक चोपड़ा, अंकित चोपड़ा, अनमोल चोपड़ा व मेहता परिवार के सदस्यों ने भी भजनों की प्रस्तुति देकर तपस्वी की अनुमोदना की।

इस अवसर पर महारा साहब ने फरमाया कि जो तप की महिमा को समझ कर उसे धारण कर सकता है वह धैर्यता पूर्वक जग को जीत सकता है तप में स्वयं को जीतने की शक्ति है इससे संयम करुणा धर्म ज्ञान चरित्र के प्रति भाव जागृत होते हैं और आत्मा में निर्मलता आती है, तप की महिमा अपरंपार है जिसका कोई मोल नहीं हैं।