BRTS लेन तोड़कर बस स्टॉप में घुसी कार, उद्योगपति की मौत
नर्मदापुर रोड पर हुआ हादसा, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित नर्मदापुरम रोड पर शनि मंदिर के पास आज तड़के एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए बीआरटीएस लेन तोड़कर बस स्टॉप में जा घुसी। इस हादसे में अरेरा कॉलोनी में रहने वाले उद्योगपति की मौत हो गई। हादसे के समय वह उद्योगपति बगरौदा स्थित अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
एएसआई अशोक शर्मा ने बताया कि जनता कॉलोनी, ई-6/107, अरेरा कॉलोनी निवासी भानू प्रताप सिंह राघव पुत्र नौनिहाल सिंह (48) की बगरौदा मंडीदीप में लोहे की चौखट बनाने वाली फैक्ट्री (यूनिट) है। आज तड़के वह अपनी कार से बगरौदा औद्योगिक क्षेत्र जाने के लिए निकले थे। उन्हें यूनिट पहुंचकर लोेहे की चौखटें ट्रक में लोड करानी थी। सुबह करीब सवार तीन बजे शनि मंदिर नर्मदापुरम रोड पहुंचते ही उनकी कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और बीआरटीएस लेन और बस स्टाप को तोड़ते हुए सड़क पर जाकर रुक गई। इस हादसे में कार में सवार भानू प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें इलाज के लिए निजी वाहन ने जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया। जहां पर भानू प्रताप सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।