विज़ूअल मीडिया में अग्रणी रहे बी.सी.जैन का नई दिल्ली में देहान्त
प्रार्थना सभा में आचार्य महाश्रमण और तेरापन्थ समाज सहित कई लोगों के शोक सन्देश पढ़े गए
गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
नई दिल्ली। वेडिंग और इवेंट से जुड़ी बादल एण्ड राजा कम्पनी के शीर्ष पुरुष और विज़ूअल मीडिया में जाने-माने नाम बी.सी.जैन की स्मृति में बुधवार को नई दिल्ली के लोदी एस्टेट के श्री सत्य साई ओडेटेरियम में एक स्मृति सभा का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों ने उनकी पसन्द की गजलें पेश की।
स्मृति सभा में अणुव्रत आचार्य महाश्रमण और तेरापन्थ समाज तथा राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के प्रेस अटेची रहें एवं राजस्थान सूचना केन्द्र नई दिल्ली के पूर्व अतिरिक्त निदेशक गोपेंद्र नाथ भट्ट आदि के शोक सन्देश पढ़े गए। आचार्य श्री और तेरापन्थ समाज के शोक सन्देश दिल्ली महासभा के सुखराज सेठिया ने पढ़ा। साथ ही बी सी जैन के पुत्र बंकिम जैन,बादल जैन और राजा जैन तथा उनके पौत्र पौत्रियों ने उन्हें अश्रुपुरित श्रद्धांजलि अर्पित की ।भट्ट ने कहा कि जैन धर्म के अनन्य अनुयायी जैन को टी वी मीडिया के प्रारम्भिक काल में उनके अमूल्य योगदान के लिए कभी भुलाया नही जा सकता
इस अवसर पर बी सी जैन की धर्म पत्नी मंजु लता जैन, पुत्र वधुएँ तुतुल,निशु,सिमरन तथा उनकी पौत्र-पौत्रियां समृद्धि,ऋषभ,शगुन, सुवृद्धि,शुभ,प्रसिद्धि और शौर्या जैन सहित परिवार के अन्य परिजन सदस्यों के साथ ही उनके मित्र गण तथा शुभ चिन्तक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
दिल्ली में हुआ अन्तिम संस्कार
उल्लेखनीय है कि
बी.सी.जैन का शनिवार को नई दिल्ली में लम्बी बीमारी के बाद देहान्त हो गया। 77 वर्षीय जैन काफी लम्बे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से ग्रसित थे। मंगलवार एक अगस्त को नई दिल्ली के लोदी शवदाह स्थल पर उनका दाह संस्कार किया गया।
देश-विदेश में नाम कमाया
बी.सी.जैन ने राजस्थान में विज़ूअल मीडिया कवरेज की शुरुआत करने में उल्लेखनीय योगदान दिया।उन्होंने टीवी मीडिया के कवरेजों के लिए प्रारम्भ में बहुत संघर्ष किया लेकिन बाद में वे बीबीसी और दूरदर्शन सहित देश-विदेश के कई टी.वी.चेनल्स से जुड़ें तथा कई उल्लेखनीय कवरेज कर नाम कमाया। पिछलें दो तीन दशकों से भी अधिक समय से उन्होंने बादल एण्ड राजा कम्पनी के नाम से एक प्रतिष्ठान खड़ा किया जिसने न केवल देश-विदेश में बहुत ही नाम कमाया वरन कई नामी-गरामी हस्तियों के इवेंट्स कवर करने वाली कम्पनियों में इनका नाम शुमार है।