Heritage Train : इस बार हेरिटेज ट्रेन पातालपानी तक ही चलाने की तैयारी!
Indore : पातालपानी और उसके आसपास की पहाड़ियों के नज़ारे दिखाने वाली हेरिटेज ट्रेन का इंतजार जल्द ख़त्म होने वाला है। रेलवे ने अगस्त के पहले सप्ताह में हेरिटेज ट्रेन से सफर कराने की तैयारी पूरी कर ली। जल्द ही यह ट्रेन जंगल, पहाड़ी और झरने की सैर कराएगी।
यह ट्रेन वीकेंड में ट्रैफिक देखते हुए शुक्रवार, शनिवार, रविवार को ही चलाई जाएगी। बाकी दिनों में यह ट्रेफिक बढ़ने पर फिर सातों दिन चलाने पर विचार किया जाएगा। यह ट्रेन फिलहाल महू के बजाय पातालपानी से कालाकुंड तक का ही सफर कराएगी। किराया क्या रहेगा, यह अभी साफ नहीं है। इसे नए सिरे से तय किया जा सकता है। क्योंकि इसका रूट साढ़े पांच किलोमीटर घटा दिया गया है। पहले महू से पातालपानी तक इसे चलाया जाता था और सामान्य किराया 20 रुपए और विस्टाडोम का 265 रुपए तय था। अब किलोमीटर कम करने के बाद किराया भी कम किए जाने की संभावना है।
2018 में चलना शुरू हुई
140 साल पुराने महू-कालाकुंड ट्रैक पर यह ट्रेन 25 दिसंबर 2018 में चलना शुरू हुई थी, जिसे अच्छा रिस्पांस मिला और रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई। इसे देखते हुए इस ट्रेन को हर साल चलाने का निर्णय लिया गया। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष भी हेरिटेज ट्रेन चलाने के लिए मेंटेनेंस का और पिट लाइन तैयार करने का काम पूरा हो चुका है। ट्रेन अब पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी ट्रैक पर ही चलेगी।
इस तरह हुआ ट्रेन का ट्रायल
इसलिए शुरू की गई हेरिटेज दिसंबर 2018 में तत्कालीन डीआरएम आरएन सुनकर ने महू-कालाकुंड सेक्शन का काम करते हुए हेरिटेज ट्रेन चलवाई। इसका उद्देश्य कुदरती नजारों को ट्रेन के जरिए दिखाने के साथ ही टूरिस्ट को पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराना था। हालांकि, अब इस ट्रैक पर काम चल रहा है, इसलिए यह ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड तक ही चलेगी।