डकैती की योजना बनाते 5 अंतरराज्यीय चोर हथियार सहित पकड़ाए

आरोपी नलखेड़ा आगर मालवा पुलिस के हैं हिस्ट्रीशिटर

852

डकैती की योजना बनाते 5 अंतरराज्यीय चोर हथियार सहित पकड़ाए

Ratlam : जावरा पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम सादाखेडी से नागदी जाने वाले 8 लेन स्थित अण्डर ब्रिज के नीचे हथियारों से लैस,पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 5 अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है।इनमें से गिरफ्तार 1 आरोपियों प्रदेश के कई थानों परआपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं।जिनमें से आरोपी अशोक गायरी के नलखेड़ा,सुसनेर, सुवासरा,झालावाड़, उज्जैन,रायसेन तथा अन्य जिलों में चोरी नकबजनी आदि के आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं पुलिस ने इनके 16 अपराधों की जानकारी प्राप्त कर ली हैं।

पकड़ाए आरोपी
1.अशोक उर्फ मुकेश गायरी
2.संतोष तेली
3.हरलाल गुर्जर,
4 बन्टी उर्फ बन्टु राठोड़,
5.दिलखुश गायरी
जप्त सामग्री
1 रिवाल्वर,2 जिन्दा कारतुस,1 लोहे का सरिया,दो 10-10 फीट की सफेद रंग की रस्सी,1 पेचकस,1प्लायर,1 छोटा चाकू व अन्य सामग्री आरोपियों के कब्जे से जप्त किए गए।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 464/03.08.23 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया हैं।
गिरफ्तार आरोपियों से एसपी राहुल लोढ़ा तथा अन्य अधिकारियों ने तकनिकी आधार पर पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने जावरा एवं आसपास के क्षैत्र मे चोरी नकबजनी आदि छोटी बडी आपराधिक वारदातें करना कबूला।सायबर सेल द्वारा तकनिकी विश्लेषण एवं थानों की टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर हिकमत अली से पुछताछ कर थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के अपराध क्रमांक 438/23 धारा 457,380 भादवि में दिनांक 24.जुलाई.23 को अरिहंत कालोनी जावरा से रात्री के समय सुने मकान मे घुसकर सोने चांदी के जेवर व नगदी रुपए चुराना तथा अपराध क्रमांक 399/23 धारा 457,380 भादवि में 05.जुलाई.23 को ग्राम रेवास थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में रात्री के समय घर के अन्दर घुसकर नगदी रुपए चुराना बताया।आरोपियों से थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के अपराधों में चोरी गया सामान बरामदगी हेतु न्यायालय पेश कर पीआर लेकर चुराई गई सोने चांदी की रकमें एवं नगदी रुपए जप्त किए गए।आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में मध्यप्रदेश तथा राजस्थान के स्थानों पर भी चोरी की वारदात करना बताया।इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं।जिसमें अन्य घटनाओं के बारे में खुलासा होने की संभावना हैं।

WhatsApp Image 2023 08 05 at 8.18.14 PM 1

गिरफ्तार आरोपी
1. अशोक उर्फ मुकेश पिता लालचंन्द गायरी उम्र-40 साल निवासी धरोला रोड नलखेडा जिला आगर मालवा
2. संतोष पिता गोपाल जाति तेली उम्र-22 साल निवासी निपानिया तुला थाना लीमा चौहान जिला राजगढ हाल मुकाम ग्राम नलखेडा जिला आगर मालवा
3. हरलाल पिता श्यामा जी गुर्जर उम्र-55 साल निवासी केशव स्कूल के पास नलखेडा जिला आगर मालवा,
4 बन्टी उर्फ बन्टू पिता मोहनलाल राठौड जाति तेली उम्र 33 साल निवासी ग्राम नलखेडा जिला आगर मालवा
5. दिलखुश पिता शंकरलाल जाति गायरी उम्र-23 साल निवासी बोलिया रोड गरोठ जिला मन्दसौर।

WhatsApp Image 2023 08 05 at 8.18.14 PM

जप्त आभुषण और नकद राशि
02 नग सोने की चुडिया,
सोने की चैन 1 नग,
2 कान के सोने के टाप्स 2 नग,चांदी की छोटी बडी बीछिया प्रत्येक में 3-3 14 जोड़,चांदी की बीछिया प्रत्येक मे 2-2,11 नग, चांदी के पायजेब बडे, नग,चांदी के पायजेब छोटे 14 नग,7 नगदी 1,10 हजार रुपए।एक दूसरे प्रकरण में 85 हजार रुपए जप्त किए गए।

अपराधिक रिकार्ड – आरोपी अशोक गायरी के नलखेड़ा,सुसनेर, सुवासरा, झालावाड़,उज्जैन,रायसेन तथा अन्य जिलों में चोरी नकबजनी आदि के अपराध/प्रकरण पंजीबद्ध है।जिनमें से 16 अपराध/प्रकरण की जानकारी प्राप्त की जा चुकी है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
उप निरीक्षक अमित शर्मा थाना प्रभारी शिवगढ़, प्रआर मनमोहन शर्मा प्रभारी सायबर सेल, प्र.आर.लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी,प्र.आर हिम्मत सिंह गौड,आर विपुल भावसार,आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार, आरक्षक तुषार,प्रधान आरक्षक राहुल जाट थाना नामली की विशेष भूमिका रही ।

महत्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, उपनिरीक्षक दिनेश राठौड,उप निरीक्षक प्रियंका चौहान,उप निरीक्षक बी.एस राठौर,उप निरीक्षक राजेश मालवीय(थाना बडावदा), सहायक उनि प्रदीप तोमर,कार्य प्र.आर,राजेश पनोला,प्र.आर कृष्णपाल सिंह,कार्य प्र.आरक्षक शैलेष ठकराल,आरक्षक रवि,आरक्षक ललित जगावत,आरक्षक अर्जून चन्देल,आरक्षक प्रेमकुमार, आरक्षक मनोज डाबी, आरक्षक कुलदीप, आरक्षक कमलेश दांगी , आरक्षक महेन्द्र,आरक्षक योगेश,सैनिक दिनेश शर्मा आरक्षक राहुल,थाना बड़ावदा,प्र.आरक्षक विष्णु चंद्रावत,प्र.आर.कमल परमार,जावरा शहर आरक्षक अभय,आरक्षक सोनपाल,आरक्षक प्रकाश,आरक्षक जीवन, आरक्षक मनीष पाटीदार।

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं एसपी राहुल लोढ़ा

https://youtu.be/MluJeLyJFC0