Amrit Bharat Station Scheme: PM मोदी राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे

पिंक सिटी में 928 करोड़ की लागत से जयपुर जंक्शन एवं गांधीनगर रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, जोधपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर 474.52 करोड़ की लागत से अति आधुनिक बनाया जायेगा

956

Amrit Bharat Station Scheme: PM मोदी राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे

गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट

जयपुर/नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के जिन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास अवसर पर क्षेत्रीय सांसद गण मौजूद रहेंगे।

राजस्थान के स्वीकृत 82 रेलवे स्टेशनों में प्रथम चरण में 55 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया हैं। शेष स्टेशनों का द्वितीय चरण में शिलान्यास किया जाएगा।

राजधानी पिंक सिटी जयपुर के दो स्टेशनों पर होंगे 928 करोड़

योजना के अन्तर्गत 928 करोड़ की लागत से राजस्थान की राजधानी और विश्व भर के पर्यटकों में विख्यात पिंक सिटी जयपुर के गांधीनगर एवं जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का हेरिटेज लुक में पुनर्विकास भी होगा।प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से इन महत्वाकांक्षी पुनर्विकास विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा ने शनिवार को जयपुर जंक्शन एवं गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर रविवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

सांसद बोहरा ने कहा की जयपुर वासियों वंदे भारत ट्रेन के बाद प्रधान मंत्री मोदी जयपुर को एक और सौगात देने जा रहें है।जिसके तहत गांधीनगर एवं जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त करने के लिए 717 करोड़रु व्यय किया जाएगा। यहाँ 30 लिफ्ट एवं 18 एस्केलेटर बनाए जाएंगे। स्टेशन पर एक रूफ प्लाजा, आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग द्वार, एग्जीक्यूटिव लाउंज, शॉपिंग कांपलेक्स एवं अन्य विकास कार्य होंगे।
इसी तरह पिंक सिटी के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को 211 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा ।यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा तथा आगमन में प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट के साथ ही यहां भी शॉपिंग कांपलेक्स, भूमिगत पार्किंग, रूफ़ प्लाजा आदि का निर्माण भी होंगा।

जोधपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर 474.52 करोड़ की लागत से अति आधुनिक बनाया जायेगा

राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर 474.52 करोड़ की लागत से अति आधुनिक रेलवे स्टेशन के रूप में विकसीत किया जाएगा।

जोधपुर रेलवे स्टेशन के अलावा जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलौदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा और देशनोक रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत विकास किया जाएगा।

पाली के तीन रेल स्टेशनों का 56.6 करोड़ से होगा पुनर्विकास

पाली जिले के तीन रेल स्टेशनों मारवाड़ जंक्शन, फालना एवं सोजत रोड का आधुनिक तरीके से विकास होगा।

सांसद चौधरी स्वयं मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित वर्चुअल शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। वहीं फालना स्टेशन पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और सोजत रोड स्टेशन पर विधायक शोभा चौहान की उपस्थिति में आयोजन होगा। रेलवे की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है और प्रत्येक स्टेशन पर नोडल ऑफिसर भी नियुक्त कर दिए गए है।

56.6 करोड़ होंगे खर्च : सांसद चौधरी ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन, फ़ालना और सोजत रोड स्टेशन के पुनर्विकास पर 56.6 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसमें से 17.8 करोड़ मारवाड़ जंक्शन, 21.2 करोड़ सोजत रोड एवं फ़ालना पर 17.6 करोड़ की राशि से आधुनिकीकरण होगा। सांसद चौधरी ने कहा कि इन स्टेशनों के कायाकल्प से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, इससे आर्थिक और सामाजिक विकास तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

श्री महावीर जी और हिण्डोंन सिटी पर होंगे 40 करोड़

करौली और धोलपुर के सांसद डॉ मनोज राजोरिया के अनुसार सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री महावीर जी और हिण्डोंन सिटी रेलवे स्टेशनों के विकास पर 40 करोड़ रु व्यय होंगे। वे शिलान्यास अवसर पर हिण्डोंन सिटी में मौजूद रहेंगे।

डूंगरपुर रेल्वे स्टेशन की तस्वीर भी बदलेगी

बाँसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा ने बताया कि रेल मन्त्रालय ने अमृत भारत योजना के तहत आदिवासी बहुल दक्षिणी राजस्थान को गुजरात से जोड़ने वाले डूंगरपुर रेलवे स्टेशन के सर्वांगीण विकास, आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित करने के साथ ही विश्वस्तरीय सुविधाओ के लिए 18.43 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने बताया कि डूंगरपुर में भी रविवार को प्रातः एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम को देख सकेंगे।

ये होंगे कार्य :

इन रेलवे स्टेशनों पर लैंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, टू व्हीलर फोर व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक और बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

वहीं स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, कॉनकोर्स एरिया, लिफ्ट और एस्केलेटर, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, बैगेज स्कैनर, कोच इंडिकेशन बोर्ड, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं समेत आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सांसद चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपना आभार जताया।