धर्ममय हुआ रतलाम : माहेश्वरी समाज ने निकाली कावड़ यात्रा
Ratlam : आज शहर का माहौल धर्ममय हुआ अवसर था,माहेश्वरी समाज द्वारा जय महेश कावड़ यात्रा निकालने का।
हर हर महादेव घर घर महादेव,भोले शंभू भोलेनाथ,ओम नमो भगवते वासुदेवाय यह धर्ममय नारे शहर में गुंजायमान हुए पवित्र पुरुषोत्तम मास के अवसर पर रतलाम माहेश्वरी समाज द्वारा जय महेश कावड़ यात्रा शहर के राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से निकाली गई,यात्रा के आगे-आगे घुड़सवार धर्म ध्वजा थामें चल रहे थे, उनके पीछे महिलाएं व पुरुष केसरिया वस्त्र धारण कर कंधे पर काशी विश्वनाथ मंदिर बावड़ी का जल कावड़ में भरकर कंधे पर रख कर अभिषेक के लिए चल रहे थे।लोकेंद्र टॉकीज,रानी जी का मंदिर, डालू मोदी बाजार,घास बाजार,चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट होती हुई यात्रा गढ़कैलाश पहुंची रामबाग में श्री चमत्कारी महादेव मंदिर पर सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया।यात्रा में द्वादश ज्योतिर्लिंग की आकर्षक झांकी,डीजे,ढोल ताशे भी शामिल थे।
श्री माहेश्वरी समाज रतलाम अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा श्री राम बाग हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ बी एल तापड़िया सचिव नरेंद्र बाहेती ने बताया कि मार्ग में सनातन सोशल ग्रुप सहित विभिन्न संगठनों ने कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य माधव काकानी,घनश्याम लोहिया,द्वारकाधीश भंसाली,राजेश गेलड़ा एवं समिति अध्यक्ष डॉ बीएल तापड़िया,भाजपा नेता आदित्य डागा,गोपाल राठी,आशीष मूंदडा, भाजपा युवा नेता आशीष डागा,रितेश परवाल,पंकज गगरानी,आतिश परवाल,गुंजन माहेश्वरी,राजेश मंडोवरा, कमल नयन राठी,जय मंत्री,सुनील लाठी,विनोद तोशनिवाल,आशीष काबरा,अर्चित डागा, समाजसेवी,सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट,भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र कोठारी आदि शामिल थे।यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया लगभग 4 किलोमीटर की कावड़ यात्रा में 15 सौ से अधिक नागरिक शामिल हुए अंत में आरती कर प्रसादी वितरित की गई इस दौरान सैकड़ो समाजजन और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।