राजेश सोनी द्वारा बनाई कृति देख PM मोदी गदगद, बोले-वाह, वेरीगुड, बहुत सुन्दर
Ratlam : मध्य प्रदेश में रतलाम के बिरले कलाकार राजेश सोनी द्वारा बनाई कृति देख PM नरेंद्र मोदी गदगद हो गए और बोले वाह, वेरीगुड, बहुत सुन्दर।
मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में एक कलाकार ऐसे हैं जिनके हाथों से बनी कलाकृतियां मुंह से बोलती हैं।अपनी लगन, निष्ठा और मेहनत से बनाई कलाकृतियों को जीवित स्वरुप देने में कोई कसर नहीं छोड़ना उनकी आदत में शुमार है। हां, हम बात कर रहे हैं रतलाम के 56 वर्षीय बिरले कलाकार राजेश सोनी की, जिन्होंने अपने जीवन में हुनर को मायना दिया और खेलने खाने की उम्र से ही कला के औजारों को पकड़ा और 5 दशक की यात्रा में देश ही नहीं विदेशों तक अपनी कलाकृतियों की ख्याति का परचम लहराया।
हाल ही में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की एक कृति बनाई। यह कलाकृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंची तो श्री मोदी ने कलाकृति को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजेश के हुनर की सराहना करते हुए कहा कि वाह वेरी गुड, किसने बनाई है और कितनी सुन्दर है।
इस कलाकृति को श्री मोदी तक पहुँचाया मध्यप्रदेश के रतलाम झाबुआ सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने। श्री डामोर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर और उनके परिजनों को लेकर पीएम मोदी से भेंट करने दिल्ली पहुँचे थे। जहां राजेश के हाथों उकेरी गई श्री मोदी की तस्वीर और झाबुआ की आदिवासी कलाकृति की बनी हुई गुड़िया और अन्य कृतियां पीएम मोदी को भेंट की तो तस्वीर देखते ही मोदी जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कृति को सराहा। श्री डामोर से कलाकृति की जानकारी लेते हुए कलाकार राजेश सोनी के बारे में भी जानकारी हासिल करने के साथ इस कला को आगे बढ़ाने की बात कही।
PM मोदी की 26 बाय 19 इंच की तस्वीर पर एंबोजिंग (नक्काशी) करने के बाद में सोना चांदी और मीनाकारी का समावेश किया गया है। यह तस्वीर सोनी ने महज 10 दिनों में तैयार की थी।
राजेश सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को मूर्तरूप देने में मुझे 10 दिन लगे जिसमें प्रतिदिन 6 से 7 घंटे तक काम किया। तस्वीर में 2 ग्राम सोना, 50 ग्राम चांदी, 250 ग्राम तांबा और मीनाकारी का महीन कार्य किया गया।
उन्होंने बताया कि आज दिन तक मैंने कई अद्भुत कलाकृति बनाई जिसमें 1 से लेकर 6 फिट तक की जैन संत, णमोकार महामंत्र, देवी देवताओं, राजनेताओं सहित 6 सौ से अधिक कलाकृतियां बनाई है।
राजेश ने कहा कि उनके जीवन की सबसे बड़ी कलाकृति उन्होंने 7 फिट की भगवान शांतिनाथ की मूर्ति बनाई है। कुछ माह पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के रतलाम आगमन पर उन्हें उनकी तस्वीर बनाकर भेंट की थी, जिसको देखते हुए CM ने भी कला को सराहा था।
पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी उनकी तस्वीर भेंट की थी।