बिपाशा बसु की बेटी देवी के दिल में थे दो छेद, 3 महीने की उम्र में हुई ओपन हार्ट सर्जरी

902

बिपाशा बसु की बेटी देवी के दिल में थे दो छेद, 3 महीने की उम्र में हुई ओपन हार्ट सर्जरी

एक्‍ट्रेस ब‍िपाशा बसु और करण स‍िंह ग्रोवर के घर एक प्‍यारी सी बेटी ने जन्‍म ल‍िया। बेटी का नाम देवी रखा। पूरी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री ने ब‍िपाशा और करण को माता-प‍िता बनने की बधाई दी।

लेक‍िन बहुत कम लोगों को पता है क‍ि ब‍िपाशा की बेटी देवी के ल‍िए ज‍िंदगी का सफर मुसीबतों के साथ शुरू हुआ। हाल ही में इंस्‍टाग्राम लाइव पर एक्‍ट्रेस नेहा धूप‍िया के साथ बातचीत में ब‍िपाशा ने इस बात का खुलासा क‍िया है।

Bipasha Basu Breaks Down Opening Up About Devi's Open Heart Surgery; 'Karan Was Not Ready…' - News18

ब‍िपाशा ने बताया है क‍ि जब उनकी बेटी का जन्‍म हुआ तब वह वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) नाम की बीमारी से पीड़ि‍त थी। आपको बता दें क‍ि यह एक तरह का जन्मजात हृदय दोष है। इसका अर्थ है हृदय में छेद की समस्‍या। इस बीमारी से पीड़ि‍त बच्‍चों के हार्ट में एक छेद हो जाता है। आगे जानेंगे ब‍िपाशा बसु की बेटी ने क‍िस तरह जीती ज‍िंदगी की जंग और बताएंगे आपको वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट या द‍िल में छेद होने की बीमारी का इलाज।