Trains Affected Due to Block : पूर्वोत्तर में ब्लॉक से रतलाम मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित!

चार ट्रेनें निरस्त और चार को बीच के स्टेशनों तक चलाया जाएगा! 

636
Trains Affected Due to Block : पूर्वोत्तर में ब्लॉक से रतलाम मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित!

Trains Affected Due to Block : पूर्वोत्तर में ब्लॉक से रतलाम मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित!

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट यार्ड के रिमॉडलिंग एवं गोरखपुर कैंट-कुसुम्ही स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन के संबंध में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार

निरस्त ट्रेनें:-
(1) गाड़ी संख्या 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से 9, 16 एवं 23 अगस्त को चलने वाली निरस्त रहेगी।
(2) गाड़ी संख्या  05615 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस, गुवाहाटी से 13, 20 एवं 27 अगस्त को चलने वाली निरस्त रहेगी।
(3) गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, गांधीधाम से 11, 18 एवं 25 अगस्त को चलने वाली निरस्त रहेगी।
(4) गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस, भागलपुर से 14, 21 एवं 28 अगस्त को चलने वाली निरस्त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट ट्रेनें:-
(1) गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 23 से 27 अगस्त एवं 29 अगस्त को चलने वाली भटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर -अहमदाबाद एक्सप्रेस, गोरखपुर से 24 से 28 अगस्त एवं 30 अगस्त को चलने वाली भटनी स्टेशन से चलेगी तथा गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।(3) गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली भटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।।(4) गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 29 अगस्त को गोरखपुर से चलने वाली भटनी स्टेशन से चलेगी तथा गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।