Sextorsen Case : आईटी इंजीनियर को अश्लील वीडियो कॉल में फंसाकर ठगी!

युवती ने सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर जबरन फंसाया

853
Sextorsen Case : आईटी इंजीनियर को अश्लील वीडियो कॉल में फंसाकर ठगी!

Sextorsen Case : आईटी इंजीनियर को अश्लील वीडियो कॉल में फंसाकर ठगी!

Indore : सोशल मीडिया पर एक अनजान युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट करने पर एक इंजीनियर उसके चक्कर में फंस गया। उसे सेक्स्टॉर्शन करके 33 हजार रूपए ठग लिए गए। बाद में जब और रुपए की मांग की तो पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर और डीसीपी से शिकायत की।

घटना के मुताबिक अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारने के बाद इंजीनियर वीडियो कॉल करके उसका वीडियो बनाया। फिर अज्ञात आरोपी ने क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर इंजीनियर को धमकाया और 33 हजार रुपए अपने खाते में जमा करवाए।

Sextorsen Case : आईटी इंजीनियर को अश्लील वीडियो कॉल में फंसाकर ठगी!

हाईकोर्ट एडवोकेट कृष्ण कुमार कुन्हारे से मिली जानकारी में बताया गया कि वारदात संचार नगर के एक आईटी इंजीनियर के साथ घटी। इंजीनियर को 3-4 अगस्त को फेसबुक पर सुमन अग्रवाल नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। उसने इसे एक्सेप्ट कर लिया। युवती ने फेसबुक मैसेंजर से इंजीनियर का वॉट्सऐप नंबर लिया और चैटिंग करने लगी।

चैटिंग के दौरान युवती ने रात में वीडियो कॉल किया और अपने सारे कपड़े उतार दिए। इंजीनियर से भी कपड़े उतारने और चेहरा दिखाने को कहा। जब इंजीनियर ने अपना चेहरा नहीं दिखाया तो कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। इसके बाद उसे धमकाने और पैसे वसूलने का काम शुरू हुआ। उसे एक आरोपी ने क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर कॉल किया। कॉल करने वाले खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया।

सोमवार शाम पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को की गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए अपना नाम राकेश अस्थाना बताया। आरोपी ने मुझसे कहा कि आपके खिलाफ शिकायत आई है कि आप लड़कियों से अश्लील बातें करते हो। गांजा-स्मैक का काम करते हो। बातचीत में इंकार करने पर अस्थाना ने यू-ट्यूबर राहुल शर्मा का नंबर दिया और कहा कि वह तुम्हारा अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने वाला है।

इंजीनियर ने जब उस नंबर पर बात की तो राहुल ने वीडियो डाउनलोड होने वाला है। इसके साथ ही वीडियो अपलोड रोकने के लिए फोन पे का नंबर भेजा। जिस पर 33 हजार से ज्यादा की अमाउंट डिपॉजिट करवा लिया। राहुल से बात करने के कुछ देर बाद फिर से राकेश अस्थाना का कॉल आया। उसने बताया कि यू-ट्यूब से तो वीडियो हट गया है। अभी इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्वीटर से नहीं हटा है। राहुल से फिर से बात कर लो। इंजीनियर ने राहुल को कॉल किया तो उसने फिर से रुपए मांगे।

इस दौरान इंजीनियर युवक को लगा कि उसके साथ सेक्सटॉर्शन जैसी वारदात हुई है। इसके बाद उसने वकील से संपर्क किया। मामले में कमिश्नर और डीसीपी को मोबाइल नंबर और स्क्रीन शॉट देकर सोमवार को शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। जिन नंबरों से फोन आए उनकी पड़ताल की जा रही है।