Regal Talkies Fire : रीगल टॉकीज की आग बुझी, पर नए सवाल अभी जिंदा!   

आग के कारणों का पता नहीं चला, बिजली कनेक्शन नहीं तो शार्ट सर्किट भी नहीं! 

509

Regal Talkies Fire : रीगल टॉकीज की आग बुझी, पर नए सवाल अभी जिंदा! 

Indore : चार साल से बंद पड़े रीगल टॉकीज में सोमवार शाम आग लग गई। इस टॉकीज को नए ब्रिज के निर्माण के लिए नगर निगम ने अधिग्रहित किया है। साढ़े 3 घंटे में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू तो पा लिया। पर, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका। बरसों तक रीगल टॉकीज संचालित करने वाले दीपक ठाकुरिया ने निगम को पत्र लिखा है। उन्होंने कि इस मामले में षड्यंत्र की बू आ रही है। जब यहां बिजली कनेक्शन नहीं है, तो शार्ट सर्किट कैसे हो सकता है।

आग इतनी भीषण है कि दूर-दूर तक इसका धुँआ देखा जा रहा है। रीगल टॉकीज कई सालों से बंद है। इसके बाद भी यहां आग कैसे लगी, यह कोई बता नहीं पा रहा। रीगल टॉकीज शहर के पुराने टॉकीजों में से एक है, जो पिछले करीब 4 साल से बंद है। घटना के बाद आसपास का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था। शास्त्री ब्रिज से पलासिया की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया था।

ग्वालटोली से मधुमिलन की तरफ डायवर्ट किया गया। वहीं कुछ ट्रैफिक को एमटीएच कंपाउंड की तरफ मोड़ा गया था। करीब चार साल पहले नगर निगम ने रीगल टॉकीज की लीज निरस्त करते हुए इसे कब्जे में ले लिया था। इसके बाद से यहां निगम के ताले लगे हैं। टाकीज को लेकर हाईकोर्ट में प्रथम अपील भी लंबित है। टाकीज की इमारत तोड़ने पर IMG 20230808 WA0085अदालत की रोक लगी है।

 

ठाकुरिया ने निगम को पत्र लिखा

रीगल टॉकीज को 99 साल की लीज पर ठाकुरिया परिवार को दिया गया था। बाद में नगर निगम ने इसकी लीज निरस्त कर दी। मामला न्यायालय पहुंचा। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद वर्ष 2019 में निगम ने लीज निरस्त करते हुए रीगल टॉकीज को अपने कब्जे में ले लिया। सोमवार को अग्निकांड की घटना के बाद किसी समय रीगल टॉकीज संचालित करने वाले दीपक ठाकुरिया ने निगम आयुक्त को पत्र भी लिखा है।

ठाकुरिया ने पत्र में कहा है कि मामले में षड्यंत्र की बू आ रही है। जब रीगल टॉकीज में बिजली कनेक्शन है ही नहीं तो शार्ट सर्किट कैसे हो सकता है। फायर स्टेशन कुछ ही कदम दूर होने के बावजूद दमकल पहुंचने में देरी हुई। टाकीज के अंदर फर्नीचर और मशीनें थीं। लाखों रुपये नकदी भी थी। ठाकुरिया ने आगजनी की घटना की मांग की है। पत्र में कहा है कि लापरवाही को लेकर पूर्व में भी पत्र लिखा जा चुका है। सोमवार को भी रीगल टॉकीज में कोई चौकीदार नहीं था।