MP’s Lady IAS officer’s tweet: महिला सांसदों के पत्र को लेकर MP की महिला IAS अधिकारी का ट्वीट चर्चा में

1073
Major Administrative Reshuffle

  MP’s Lady IAS officer’s tweet: महिला सांसदों के पत्र को लेकर MP की महिला IAS अधिकारी का ट्वीट चर्चा में

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2009 बैच की महिला IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन के एक ट्वीट की सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।
इस ट्वीट में शैलबाला ने भाजपा की महिला सांसदों के उस पत्र को कॉपी किया है, जो महिला सांसदों ने राहुल गांधी की कथित हरकत पर लोकसभा अध्यक्ष को लिखा था। इस पत्र में महिला सांसदों ने उस तथाकथित हरकत का उल्लेख किया है, जो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सदन में बोलते समय राहुल गांधी ने सदन में  कथित रूप से की है। इस पर आज लोकसभा में काफी हंगामा भी हुआ।
IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने भाजपा की महिला सांसदों के उस पत्र को ट्वीट करते हुए अपनी तरफ से कमेंट किया ‘जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा!’ इस ट्वीट में उनकी यही एक लाइन है।

IAS officer shailbala martin love story : IAS officer shailbala martin getting married at age of 56 with journalist rakesh pathak, know her romantic love story : 56 साल की उम्र में

 

प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि क्या एक IAS अधिकारी को एक राजनीतिक विवाद को लेकर अपनी ओर से कोई टिप्पणी करनी चाहिए?