सफाईकर्मियों का अपमान, महापौर भड़के, मुस्लिम शिक्षक पर FIR दर्ज!

जानिए क्या मामला है जो विवाद हुआ! VDO : मुस्लिम शिक्षक वो वीडियो जिसमें अपशब्द कहे!

992

सफाईकर्मियों का अपमान, महापौर भड़के, मुस्लिम शिक्षक पर FIR दर्ज!

Indore : सफाई में छह बार देश में इंदौर को नंबर-1 बनाने वाले सफाई मित्रों के लिए एक मुस्लिम शिक्षक ने अपशब्द कहे। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर कार्रवाई की मांग उठने लगी। इस वीडियो में हाफिज (शिक्षक) ने सफाई कर्मचारियों को ‘नीच नजर वाला’ कहा। इसका विरोध महापौर ने भी किया और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। शिक्षक पर मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद शिक्षक ने माफ़ी का वीडियो भी पोस्ट किया।

बुधवार को सोशल मीडिया पर चंदन नगर इलाके का जिक्र करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक मुस्लिम को कहते देखा गया कि अब चंदन नगर में तमाशा नहीं होने देंगे। न अब हम हमारी बहन, बेटियों और बच्चियों को सुबह कचरा डालने देंगे। कचरे वालों से कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं। कचरे का टैक्स देते हैं। तेरे मुंह पर और महीने के 60 रुपए मारेंगे। 2 रुपए रोज और ही सही, लेकिन यह कचरा उठाकर तू डालेगा। हमारी बहन, बेटियां और बच्चियां कचरा उठा करके नहीं डालेंगी।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैंने देखा है कि जब भाभियां और बच्चियां, मां बहनें और जवान बेटियां कचरा डालती है, तो जब उनकी कमीज ऊंची हो जाती है और उनका पेट नजर आ जाता है। तब गंदी, नीच नजर वाले मेहतर उनको ऐसे घूर कर देखते हैं जिसकी कोई इंतिहा नहीं। तो हमें खुद अब अपने घर से शुरुआत करना पड़ेगी।

WhatsApp Image 2023 08 10 at 9.59.56 AM 1

अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे
वीडियो में कहि गई इस बात पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भड़क गए। उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर सफाई मित्रों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इंदौर की स्वच्छता के साथ उस स्वच्छता की सफाई बनाए रखने वाले सफाई मित्रों के साथ किसी भी प्रकार की बदतमीजी और दुर्व्यवहार इंदौर का कोई भी नागरिक सहन नहीं करेगा। जिस प्रकार के वायरल वीडियो में लोग बोलते हुए नजर आ रहे हैं मैं उनको ये सख्त हिदायत देता हूं कि इंदौर शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छता में हमेशा अपने सफाई मित्रों की मेहनत से लगन से नंबर वन आया है। उनके लिए किसी भी प्रकार का अपशब्द हम सहन करने वाले नहीं है। हमने अभी एसी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज भी कराया है। जिस प्रकार का समाज को भड़काने वाला वक्तव्य सामने आया है वह बहुत ही निंदनीय है।
इस वायरल वीडियो को लेकर निगम कर्मचारी संघ ने चंदन नगर में एफआईआर दर्ज कराई है। पूरे मामले को टीआई चंदन नगर का कहना है कि वायरल वीडियो को लेकर सफाई मित्र प्रथम आवेदन लेकर आए थे। केस दर्ज कर लिया गया है।

बाद में माफ़ी मांगी
एफआईआर दर्ज होने के बाद मुस्लिम शिक्षक ने माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो मैसेज में कहा कि मैं शादाब खान, पिछले साल मोहर्रम की 9 तारीख को अपने मुस्लिम भाइयों और मां-बहनों को समझा रहा था कि मुहर्रम की तैयारियों करें। तब कोरोना भी पैर पसार रहा था। लेकिन, इसी दौरान मैंने कहा कि जब कचरा गाड़ी आए तो आपको मां-बहनों से कचरा नहीं डलाना है। आपको खुद कचरा डालना है। इसी समझाने के दौरान मेरी जुबान से ऐसे शब्द निकले जो सफाईकर्मियों और कचरा गाड़ी वालों को ठेस पहुंचाने वाले हैं। जिसके लिए मैं दिल से शर्मिंदा हूं। ये शब्द मैंने जानबूझकर या किसी साजिश के तहत नहीं कहे थे। पिछले साल का ये वीडियो वायरल हुआ तो मुझे पता लगा कि सफाई कर्मियों का दिल दुखा है। मैं इस्लाम के पैगम्बर के एक-एक शब्द को फॉलो करता हूं। वे कहते हैं तुम अपनी जुबान को गुमराह मत होने दो, मैं तुम्हें जन्नत की गारंटी देता हूं।