Weather Update: MP में कही खुला तो कही बादलों से घिरा रहेगा मौसम, बिहार,UP, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश के आसार
दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट
उत्तर भारत चक्राकार सिस्टम की चपेट में चल रहा है। उत्तर से लेकर पूर्व और पूर्व से पुनः घूम कर बादल भारत में प्रवेश कर रहे हैं। इसके चलते पूर्वी राज्यों, बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड, देहली, हरियाणा, पंजाब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर मैं बादलों का प्रवाह बना हुआ है। खासकर, आज पूर्वी राज्यों, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, यूपी के कुछ हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है।
चक्राकार बादलों का असर मध्य प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है लेकिन यहां बारिश की संभावना धूमिल है। बादल छाए रहेंगे और कई जगह घने बादलों का प्रभाव रहेगा। इसके अलावा पूर्वी बादल आज आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में कहीं-कहीं बारिश कर सकते हैं।
राजस्थान गुजरात में हल्के बादल छाए रहेंगे यहां पर गर्मी का आलम रहेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंचेगा। मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भी गर्मी अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंचेगा।
मध्य प्रदेश में आज पूर्वी भाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में दोपहर बाद बादल छाएंगे। कहीं रिमझिम हो सकती है तो कहीं सामान्य बारिश भी होने की संभावना रहेगी।