CCTV कैमरों के फुटेज से अनाज मंडी में हुई चोरी के आरोपी पकड़ाए
Jaora : नगर की लहसुन मण्डी में आलु की दुकान से अज्ञात बदमाश 40 हजार रूपए से भरा बेग चुराकर ले गए थे।रिपोर्ट पर शहर के थाना पर अपराध क्रमांक 308/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध करते हुए घटना की सूचना एसपी को दी जाने पर एसपी के निर्देश पर चोर को पकड़ने के लिए थाना जावरा शहर की टीम तैयार की गई।
पुलिस टीम की पड़ताल में जावरा शहर में जनसहयोग से लगाए गए कैमरों के फुटेज चैक किए गए। जिनमें जावरा शहर में 43 लोकेशन्स पर 104 कैमरों के माध्यम से शहर में एक सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस सिस्टम तैयार किया गया हैं।जिसके माध्यम से शहर की प्रत्येक गली,मोहल्ले, सड़क,चौराहे आदि पुलिस की निगरानी में रहते हैं।CCTV सर्विलांस सिस्टम का कंट्रोल रूम जावरा शहर थाने पर बनाया गया हैं।जहां से शहर की मॉनिटरिंग की जाती हैं।
तथा घटना में सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा सकती हैं।पुलिस टीम द्वारा घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए जिनमें फरियादी की दुकान से एक लडका बेग चुराकर ले जाते हुए दिखाई दिया।पुलिस ने इस लडके के बारे में जावरा शहर के अन्य सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो आरोपी लडके के साथ तीन अन्य लड़के भी फुटेज में दिखाई दिए।जो हाथीखाना के पास एक इक्को कार मे बैठते दिखाई दिए।उसके बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इक्को कार के नम्बर चेक किए गए कार का नम्बर एमपी 41 सी ए 9888 होना पाया गया तथा जो लडका लहसुन मण्डी से बेग चुराकर ले जाते दिखा था वह लडका भी कार मे बैठा दिखाई दिया|
तथा आगे की सीट पर दो व्यक्ति बैठे व गाडी चलाते हुए दिखाई दिए बाद उक्त कार के नम्बर के माध्मय से उसके ऑनर सोनू पिता पडोसिंह पारदी निवासी रावत रंगवासा इंदौर की तलाश करते-करते उसके गांव से जानकारी मिली की सोनू उसके साथियों के साथ इक्को कार से सुवासरा के पास पारदीखेडा गांव गया हैं।सुचना पर पुलिस टीम सुवासरा पंहुची जहां सुवासरा के पारदीखेडा गांव की तरफ से कार आती दिखाई दी जिसे रोका गया तथा उसके अन्दर 07 व्यक्ति बेठे थे। जिनकी और कार की तलाश लेने पर कार के अंदर से एक बेग जिसमें 35 हजार रुपए मिले।आरोपियों से पुछताछ करने पर उनके द्वारा जावरा आकर सौदागर के माध्यम से चोरी करना बताया।जिन्हें प्रकरण में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 हजार रूपए बेग व वाहन जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य चोरियों सहित अपराधों के बारे में पुछताछ जारी हैं।
गिरफ्तार आरोपी –
1 सोनू पिता पडोसिंह जाति पारदी उम्र 35 वर्ष निवासी रावत बेटमा थाना बेटमा जिला इन्दौर,
2 उमेश पिता मोहन पारदी उम्र 32 वर्ष निवासी रावत बेटमा थाना बेटमा जिला इन्दौर,
3 अग्नि पिता भगवान सिंह जाति पारदी उम्र 20 वर्ष निवासी रावत बेटमा थाना बेटमा जिला इन्दौर,
4 आरोपी नाबालिग होने के कारण नाम नहीं।
जप्त सामग्री –
1 एक बेग जिसमे 35 हजार रुपए नकद,
2 एक इक्को कार नम्बर MP. 41 CA 9888 लागत 3 लाख रूपए
इनकी रही सराहनीय भुमिका
जावरा शहर में जन सहयोग राशी से लगाए गए उत्कृष्ट सीसीटीवी कैमरों के कारण ही अज्ञात घटना को ज्ञात मे लाया जाना सम्भव हो सका हैं।
वीडी जोशी थाना प्रभारी,उप निरीक्षक रघुवीर जोशी,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक योगेश सैनी,प्रकाश भास्कर, रामप्रसाद मीणा,दीपराज सिंह,मनोहर गायरी,अभय चौहान, सोनपाल राजेश पंवार,जीवन विश्वकर्मा, मनीष पाटीदार,सायबर सेल से मयंक व्यास,तुषार सिसोदिया का सराहनीय योगदान रहा।