Big Action By SP Chatarpur: बमीठा थाने के TI सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित,SDOP पर भी गिर सकती है गाज

1368
SPS Officers Promotion

Big Action By SP Chatarpur: बमीठा थाने के TI सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित,SDOP पर भी गिर सकती है गाज

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: लूट के आरोपी की जेल कस्टडी में इलाज के दौरान मौत के मामले में छतरपुर के एसपी अमित सांघी ने बड़ा एक्शन लेते हुए बमीठा थाना प्रभारी परशुराम डाबर सहित चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया गया है कि इस मामले में तत्कालीन SDOP मनमोहन सिंह बघेल पर भी गाज गिर सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट के मामले में जिला जेल में बंद आरोपी राजबहादुर सिंह उम्र 21 वर्ष की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। आरोपी राजबहादुर को बमीठा पुलिस ने लूट के मामले में किया 2 अगस्त को गिरफ्तार किया था। परिजनों ने बमीठा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि पुलिस ने रिमांड के दौरान की मारपीट की।

सूत्रों के मुताबिक 25 जुलाई से बमीठा पुलिस लिए राजबहादुर को हिरासत में लिए हुए थी। 5 अगस्त को आरोपी को जिला जेल भेजा। परिजन बोले राजबहादुर ने बताया भी था कि वह दमे का मरीज था लेकिन पुलिस इतनी निर्दय थी कि फिर भी जमकर मारपीट की और इलाज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एसपी अमित सांघी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बमीठा थाने के प्रभारी और संबंधित चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।