बिना प्राइमरी मेंबरशिप के यह रिटायर्ड IAS बीजेपी की बड़ी कमेटी का बना मेम्बर!
भोपाल: राजधानी के सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या कोई व्यक्ति बिना प्राइमरी मेंबर बने बीजेपी की किसी महत्वपूर्ण कमेटी का सदस्य नियुक्त हो सकता है?
दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2000 बैच के प्रमोटी रिटायर्ड अधिकारी कविंद्र कियावत की।
उनके बारे में बताया गया है कि बिना पार्टी सदस्यता के ही बीजेपी द्वारा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई संकल्प पत्र समिति का सदस्य बनाया गया है और इसकी पहली बैठक में वे बकायदा शामिल भी हुए हैं।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि आखिर कविंद्र कियावत में ऐसी क्या खास बात रही है कि वह बिना पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप के भी इस कमेटी में ले लिए गए?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल भोपाल में आयोजित होने वाले एक समारोह में अब कियावत भी भाजपा की प्राइमरी सदस्यता लेने वाले हैं।
जाहिर है कि जिस समय संकल्प पत्र कमेटी बनाई गई थी तब कियावत पार्टी के प्राइमरी मेंबर नहीं थे?
ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर बिना पार्टी के सदस्य बने किसी व्यक्ति को कैसे किसी महत्वपूर्ण कमेटी का जवाबदार सदस्य बनाया जा सकता है?