सड़कों पर आवारा पशु पाये जाने पर पशु मालिक के खिलाफ होगी कार्यवाही
भोपाल: हाइवे एवं मुख्य मार्गो पर आवारा पशुओं के कारण होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गौ-शाला संचालकों के साथ महापौर मालती राय एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने समीक्षा बैठक की। शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने गौ-शाला संचालकों से चर्चा करते हुए हाइवे एवं मुख्य मार्गो पर आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए सुझाव आमंत्रित किये। पशु मालिकों द्वारा आवारा छोड़े गए पशुओं की संख्या में वृद्धि होने के कारण शहरी क्षेत्र की गौ-शालाओं से गायों को ग्रामीण क्षेत्र की गौ-शालाओं में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम से सम्बन्धित पंचायत को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। उपस्थित गौ-शाला संचालकों ने अपनी-अपनी गौ-शालाओं की पशु क्षमता के बारे में अवगत कराते हुए शहरी क्षेत्र से लाये जाने वाली गायों को रखे जाने की अनुमति प्रदान की।
बैठक में आयुक्त नगर निगम, भोपाल फ्रेंक नोबल ए., सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री अनिल रामटेके, ए.सी.ई.ओ. श्री आर.के. वर्मा, नगर निगम एवं पंचायत विभाग के अधिकारी सहित गौ-शाला संचालक उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्र में स्थित गौ-शालाओं द्वारा अतिरिक्त पशुओं को रखे जाने की सहमति दी गई है – मनीखेड़ी (गुनगा) 50, समरधा 100, बीलखो 25, अमोनी 50, प्रेमपुरा 50, मुंगालिया छाप 50 हाईवे एवं मुख्य मार्गो पर बढ़ती पशुओं की संख्या के दृष्टिगत तय किया है कि इन पशुओं को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित गौ-शालाओं में स्थानांतरित किया जायेगा। शनिवार से ही इसे अभियान के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है। इसके साथ ही आवारा पाये जाने वाले पशुओं के मालिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।