स्मैक की तस्करी करने वाले फरार आरोपी पकड़ाए
Ratlam : नशे के कारोबार ने शहर की फिजा को बिगाड़कर रख दिया हैं। जिसकी चपेट में संभ्रांत वर्ग के युवक भी आ गए हैं। शहर की स्टेशन रोड पुलिस को स्मैक को इधर-उधर करने वाले शहर के संभ्रांत वर्ग के फरार 2 युवकों को पकड़ने में सफलता मिली है। इन युवकों पर गुजरात से 27 हजार रुपए की 18 ग्राम स्मैक लाकर सप्लाय करने का आरोप है।
शहर के थाना स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर ऊकाला रोड से होकर सालाखेड़ी की तरफ जाने वाले सज्जु उर्फ साजिद पिता साबिर हुसैन उम्र 39 साल निवासी हाथीखाना रोड को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास ब्राउन शुगर मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो जफर मेवाती का नाम सामने आया। पुलिस ने बाद में फरार जफर पिता अजीज मेवाती उम्र 38 निवासी न्यू काजीपुरा हसनपालिया हालमुकाम महावीर कालोनी जावरा जिला रतलाम को पूर्व में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी जफर को स्मैक उपलब्ध कराने वाले दीपक पिता चंद्रप्रकाश नागौरी उम्र 39 साल निवासी 61 घास बाजार थाना माणकचौक तथा मनोज पिता पारसमल जैन उम्र 52 साल निवासी नौलाईपुरा काली हवेली के सामने हाल मुकाम 302 श्रीधर पैलेस बीसी रोड दादर-वेस्ट मुंबई (महाराष्ट्र) की तलाश की जा रही थी। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने गुजरात के एक व्यक्ति से स्मैक ब्राउन शुगर लेना बताया है। पुलिस द्वारा अन्य 02 फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. दीपक पिता चंद्रप्रकाश नागौरी उम्र 39 साल निवासी 61 घास बाजार रतलाम थाना माणकचौक रतलाम जिला रतलाम
02. मनोज पिता पारसमल जैन उम्र 52 साल निवासी नोलाई पुरा काली हवेली के सामने रतलाम हाल मुकाम 302 श्रीधर पैलेस बीसी रोड दादर वेस्ट मुंबई (महाराष्ट्र)
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी बिलपांक ओपी सिंह,थाना प्रभारी सैलाना अय्युब खान, उप निरीक्षक विजय सिंह बामनिया, उप निरीक्षक अमित शर्मा, प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, प्रधान आरक्षक राहुल जाट, प्रधान आरक्षक हिमांशु यादव, आरक्षक सतीश परमार, हिम्मत सिंह, हेमंत यादव, अमित यादव, विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा।