KBC Start from Today : आज से शुरू होगा अमिताभ का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति!’
Mumbai : टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 15 आज रात 9 बजे से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है। इस बार के शो की खासियत ये है कि इसमें शो के सेट समेत कई बदलाव किए गए हैं। होस्ट अमिताभ के लुक से लेकर सेट तक को नया डिजाइन दिया गया। ऐसे सात बदलाव की जानकारी तो सामने आ गई, पर बाकी के बदलाव का खुलासा आज रात 9 बजे ही होगा, जब होस्ट अमिताभ बच्चन इसे प्रस्तुत करेंगे।
इस बार केबीसी में सात बदलाव किए गए हैं। ‘ऑडियंस पोल लाइफ लाइन’ को वापस लाया गया है और ‘वीडियो कॉल फ्रेंड’ लाइफ लाइन को हटा दिया गया। इस बार के सीजन में ’50-50′ और ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफ लाइन नहीं होगी। बल्कि, कंटेस्टेंट ‘ऑडियंस पोल’ लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर सकेगा।
सेट को और आकर्षक बनाने और उसे नया रूप देने के लिए शो के निर्माताओं ने कई नए फैसले किए हैं। इस बार सेट में एक बदलाव होगा कि यह ‘एक्स’ के रूप में होगा। केबीसी का सेट एकदम नया फ्रेश नजर आएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस बार शो में एक नई लाइफ लाइन भी होगी। पर, यह देखना होगा कि क्या यह पुरानी लाइफ लाइन की जगह लेगी या पिछली लाइफ लाइन के अलावा होगी! होस्ट अमिताभ द्वारा ‘धुकधुकी जी’ कहे जाने वाले टाइमर को भी बदला जाएगा।
KBC के इस नए सीजन के लुक में होस्ट में भी बदलाव दिखाई देगा। अमिताभ बच्चन की स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने कहा कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीज़न के लिए मेरे बोर्ड में लुक को नया और फ्रेश रखने पर जोर दिया गया है। प्रिया पाटिल ने बताया कि क्लासिक लुक बरकरार रखते हुए हम एक कदम आगे बढ़े हैं। इसमें नए एलिमेंट्स जोड़े हैं। हमने अमिताभ सर को अलग लुक देने के लिए क्लासिक जोधपुरी शॉल को भी शामिल किया है।
‘सुपर संदूक; की नई इंट्री
एक लाइफ लाइन ‘सुपर संदूक’ नाम की। लेकिन, अभी यह पता नहीं चला कि इसका इस्तेमाल कंटेस्टेंट किस तरह कर सकेंगे। इस बार के सीजन में टाइमर का नाम भी बदल दिया। इस बार शो में ‘जुग-जुग जी की जगह पर ‘मिस चलपड़ी’ से सामना होने वाला है। इस बार के सीजन में न तो साढ़े सात करोड़ का सवाल होगा और न धन अमृत पड़ाव होगा, जिसमें 75 लाख के लिए सवाल पूछा जाता था।
इस सीजन में सीजन में एक नई लाइफ लाइन की एंट्री हुई जिसका नाम है ‘डबल डीप’ इस लाइफ लाइन में एक खिलाड़ी को दो बार में दो सवालों का जवाब देने का मौका दिया जाएगा। ऐसे में अगर वह पहले सवाल का जवाब गलत देता है तो दूसरे सवाल का जवाब देने का मौका मिलेगा। लेकिन, अगर उसने दोनों सवालों का ही गलत जवाब दिया तो वह गेम से बाहर हो जाएगा।