15 अगस्त से पूर्व राजस्थान पुलिस का विशेष अभियान, 2 दिन में 9122 बदमाशों को किया गिरफ्तार

573

15 अगस्त से पूर्व राजस्थान पुलिस का विशेष अभियान, 2 दिन में 9122 बदमाशों को किया गिरफ्तार

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

जयपुर: राजस्थान में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस ने सक्रिय अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान पुलिस यह विशेष अभियान पूरे प्रदेश में शनिवार से चला रही है। इस अभियान के किए शनिवार को विशेष टीमों का गठन किया गया था।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए शनिवार और रविवार को पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर विशेष कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान प्रदेशभर में दो दिनों में 9 हजार 122 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

राजस्थान पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से पहले पूरे प्रदेश में सघन अभियान चलाकर रविवार को 9122 अपराधियों को पकड़ने का रिकॉर्ड कायम किया।इस एरिया डोमिनेशन कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार, अवैध खनन में शामिल वाहन व सामग्री, अवैध विस्फोटक पदार्थ इत्यादि जप्त किये गये।

डीजीपी मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई।

एडीजी ने बताया कि शनिवार अल सुबह से रविवार तक चलाए गए अभियान में 18 हजार 387 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 4 हजार 753 टीमों का गठन कर बदमाशों के 15 हजार 972 ठिकानों पर दबिश दी गई है। इस दौरान समग्र रूप से 9 हजार 122 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

एमएन ने बताया कि इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं के नए प्रकरण में 209, इन एक्ट में की गई निरोधात्मक कार्रवाई में 891, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 418, गत विभिन चनावों में वांछित 15, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 3852, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 1939, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 992, जघन्य अपराधों में वांछित 119 तथा सामान्य अपराधों में वांछित 690 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।