हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान : जिला प्रशासन व व्यवसायिक संस्थाओं ने निकाली तिरंगा रैली
Ratlam : जिला प्रशासन और व्यवसायिक संस्थाओं के सयुक्त तत्वाधान में हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान को लेकर जिला प्रशासन और शहर के व्यापारियों ने रैली निकालते हुए दुकानदारों को तिरंगा भेंटकर दुकान में फहराने का अनुरोध किया।
रैली में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडिशनल एसपी राकेश साखा एवं सीएसपी अभिनव कुमार के साथ बड़ी संख्या में व्यवसायी चल रहें थे।रैली का शुभारंभ चांदनीचौक से हुआ जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर बजाज खाना,कपड़ा मार्केट होते हुए घास बाजार,चौमुखीपुल से वापस चांदनी चौक पंहुची।रैली में अधिकारियों व्यापारियों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में युवा,नारीशक्ति एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस रैली के माध्यम से क्षेत्र के 200 से अधिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को तिरंगा भेंटकर 15 अगस्त को अपने अपने प्रतिष्ठानों में तिरंगा लहराने हेतु निवेदन किया गया।
*यह रहें मौजूद*
इस अवसर पर उद्योगपति वरुण पोरवाल,अंकित खंडेलवाल,झमक भरगट, विशाल डांगी,संजय छाजेड़,रामबाबू शर्मा, अंकित सिसोदिया,सौरभ छाजेड़,राजेश कांकरिया, कमल कटारिया,मुकुल दलाल,मनोज सिंगावत, कीर्ति बडजात्या,प्रीतेश मूणत,हितेश सुराणा, प्रीतेश गादिया,विनीत पीपाड़ा,दीपक भंसाली, नवदीप मूणत,विवेक अग्रवाल,राज लूनिया, राजेश शर्मा,मांगीलाल भरगट,महेश सोनी (प्रयास),योगेश परमार तथा अखंड व्यापारी संघ रतलाम,सराफा एसोसिएशन,मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स रतलाम संभाग,रोटरी क्लब रतलाम प्राइम, कम्युनिकेशन एसोसिएशन,जीव मैत्री परिवार,मावा व्यापारी एसोसिएशन आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने प्रतिनिधित्व कर अपनी भागीदारी प्रदान कर रैली को सफल बनाया।