प्रभारी मंत्री भदौरिया ने लहराया तिरंगा
प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलाम
रतलाम. स्वतंत्रता दिवस रतलाम जिले में पारम्परिक हर्षांल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया जहां जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस.भदोरिया ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। समारोह में मुख्य अतिथि ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया। स्वाधीनता दिवस समारोह में सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपतिजी का जयघोष किया।
समारोह में जिला पुलिस बल कमांडर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, डीआईडी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव सहित लोकतंत्र सेनानी, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रबुद्व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर एवं श्रीमती विनीता ओझा द्वारा किया गया।