Mirzapur: तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा हाइवे 135 पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी में बुधवार को दोपहर दर्शनार्थियों को घर लेकर जा रही एक बस में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटे उठती देखकर बस चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। उसके बाद आनन-फानन बस में बैठे यात्रियों ने खिड़की तोड़कर बस से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई।
बस से नीचे कूदते समय दर्शनार्थियों को हल्की चोटें भी आई हैं। मध्य प्रदेश सीधी जिला के अमिलिया थाना क्षेत्र के अगल बगल के कई गांवों के ग्रामीण एक बस बुक कर नेपाल स्थित पशुपतिनाथ का दर्शन पूजन करने के लिए काठमांडू गए थे। बुधवार को विंध्याचल में दर्शन करने के बाद घर वापस लौट रहे थे कि दोपहर में ड्रमंडगंज घाटी चढ़ते समय बस के डीजल टैंक का पाइप फट जाने से अचानक बस में आग लग गई।
उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज, तहसीलदार फूलचंद यादव सीओ सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज जितेन्द्र सरोज प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानुप्रिया,थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह व ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने स्थानीय लोगों की मदद से तथा अपने वाहनों से सभी दर्शनार्थियों को सुरक्षित ड्रमंडगंज स्थित साधन सहकारी समिति परिसर पहुंचाया, जहां बस से कूदने के दौरान चोटिल दर्शनार्थियों का स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया।