Negligence Found Again in MY : कमिश्नर को MY में फिर अव्यवस्थाएं मिली, 27 पर गाज गिरी!
इंदौर। कमिश्नर मालसिंह भयड़िया ने बुधवार को फिर महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल (एमवाय) पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग का भ्रमण किया और साथ ही ओपीडी और इमरजेंसी में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखी। वे व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर नहीं आए। कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। 25 से ज्यादा कर्मचारियों पर गाज गिरी। मरीजों के बिस्तर की चादरें भी साफ़ नहीं थी।
कमिश्नर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी चर्चा की और इलाज के बारे में जानकारी ली। हास्पिटल में एक्स-रे मशीन भी खराब मिली। उन्होंने इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वार्डों के भ्रमण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई पर और ध्यान देने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। वही गंदी बेडशीट को तत्काल बदलने और अधिक सफाई के बारे में हिदायत दी। भ्रमण के दौरान डीन मेडिकल कॉलेज डॉ संजय दीक्षित और अधीक्षक डॉ पीएस ठाकुर भी मौजूद थे।
गैरहाजिर मिले 27 कर्मचारी
कमिश्नर ने पाया कि लगभग 27 कर्मचारी उस वक्त गैरहाजिर है। उन्होंने अधीक्षक पीएस ठाकुर ने ड्यूटी से गैरहाजिर 19 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। 8 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए। कुछ दिनों पहले कमिश्नर ने पदभार संभालने के अगले दिन एमवाय हॉस्पिटल पहुंचकर छापामार कार्रवाई करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। उन्होंने ड्यूटी पर नहीं पहुंचे कर्मचारियों को समय पर आने की सख्त नसीहत दी थी। इसके बाद वे बुधवार को फिर एमवाय अस्पताल पहुंचे।
इन कर्मचारियों का वेतन काटा
किरण लक्ष्मण सोलंकी, सुखी बाई, महेशकुमार मदनलाल, मोहन प्रताप, अनिल भागवत, राम कच्चासिंह, प्रेम भनीसिंह ,ललित रामचरण, नजमा मेहबूब, सत्यभामा जाधव, दिग्पाल रामबख़्श सिंह, पिंकी गजेंद्र बाई पिरोछा, दिवाकर महादेव खैरात, अनिता आनकर, सुनील बालक तम्बोली, विनोद खांडेराव जाधव ,अनिता दिलीप कनोजिया, बबिता अनिल मेहना, जगदीश पवार और जया पाल।
जिन्हें नोटिस दिए गए
चंदन भंवरसिंह, नजमा साबू, मीना सुनील मावी, वाटरमैन, कैलास मनीराम, रेशम शांतिलाल, मनीष मुकेश खरे, महेशचंद्र मालवाड़, सरिता राठौर