CAG Caught Many Lapses : ‘कैग की रिपोर्ट में कई परियोजनाओं पर उंगली उठाई गई! 

द्वारका एक्सप्रेस की लागत 14 गुना बढ़ाई, आयुष्मान भारत योजना में भारी गड़बड़ी!

934

CAG Caught Many Lapses : ‘कैग की रिपोर्ट में कई परियोजनाओं पर उंगली उठाई गई! 

New Delhi : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) फिर सुर्खियों में है। सीएजी की नई रिपोर्ट ने केंद्र की कई परियोजनाओं के लिए गड़बड़ तथ्यों के शामिल होने पर जो टिप्पणी की, उससे राजनीतिक हंगामा हो गया। ‘कैग’ की ताजा रिपोर्ट ने सरकार की कई योजनाओं में चल रही गड़बड़ियों को उजागर किया है।

इनमें आयुष्मान योजना, अयोध्या विकास परियोजना और द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रमुख है। यह पहली बार नहीं है, जब कैग की रिपोर्ट ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हो। कैग रिपोर्ट की वजह से मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कुर्सी तक जा चुकी है। देश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए भारतमाला कार्यक्रम के चरण-1 पर 10 अगस्त को सार्वजनिक की गई CAG रिपोर्ट में कहा गया कि द्वारका एक्सप्रेस-वे को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित लागत के मुकाबले 250.77 करोड़ प्रति किलोमीटर की लागत पर बनाया जा रहा है।

IMG 20230817 WA0020

रिपोर्ट के बाद केंद्र की घेराबंदी 

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम सहित पैनलिस्ट एक डिबेट में चर्चा करते हैं कि सीएजी रिपोर्ट का केंद्र और देश के लिए क्या मतलब है! जबकि, श्रीनेत ने चिंताजनक टिप्पणियों का जवाब मांगा, इस्लाम ने जवाब में कहा कि चित्रित की जा रही तस्वीर वास्तविकता से पूरी तरह से अलग है। बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेता द्वारका एक्सप्रेसवे को देखने पहुंचे थे और वहां पर प्रदर्शन किया। ‘आप’ के नेताओं ने कहा कि 250 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की लागत में तो सोने की सड़क बन जाएगी।

‘आप’ की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ नाम बदला जा रहा है। केंद्र सरकार के अमृत काल में CAG की रिपोर्ट में सामने आया कि द्वारका एक्सप्रेस-वे को 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की लागत से बनाने का अप्रूवल मिला था। इसके बाद भी बिना अप्रूवल लिए इस एक्सप्रेस-वे को 251 करोड रुपए प्रति किलोमीटर में बनाया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के 75 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कांग्रेस के जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से पूरे मामले में चुप्पी तोड़ने के लिए कहा है।

 

आखिर क्या है ‘कैग’ की ताजा रिपोर्ट में

– हरियाणा से दिल्ली तक बन रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे में हो रही गड़बड़ियों को CAG ने उजागर किया है। कैग के मुताबिक सरकार ने 18 करोड़ रुपए में इसे बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन NHAI इसे बनाने में 250 करोड़ रुपए का खर्च कर रहा है।

– आयुष्मान योजना की धांधली का खुलासा भी कैग की रिपोर्ट में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान योजना के तहत 3,446 ऐसे मरीजों के इलाज पर 6.97 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जो पहले ही मर चुके थे।

– अयोध्या विकास को लेकर बनाए जा रहे स्वदेश दर्शन योजना पर भी कैग ने सवाल उठाया। ‘कैग’ के मुताबिक इस परियोजना में ठेकेदारों को 19.73 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ दिया गया है।

– कैग रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान योजना के तहत 7.5 लाख लाभार्थी एक ही संख्या के मोबाइल नंबर से जुड़े हैं। रिपोर्ट में भारी धांधली का जिक्र किया गया।

 

सरकार की सफाई

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है। सड़क मंत्रालय ने कैग रिपोर्ट को खारिज कर अपनी सफाई में कहा है कि 14-लेन एक्सप्रेस-वे में आठ-लेन एलिवेटेड रोड शामिल है। इसे चार अलग-अलग पैकेजों के रूप में विकसित किया जा रहा है और जनवरी, 2024 तक पूरी तरह से पूरा होने की उम्मीद है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोली लगाने वालों को आमंत्रित करने से पहले एक्सप्रेस-वे के 28.96 किलोमीटर लंबे हिस्से की औसत लागत 5,269 करोड़ रुपये या प्रति किलोमीटर औसतन 206 करोड़ रुपये आंकी गई थी। अधिकारी ने कहा कि विजेता बोली लगाने वाले ने प्रति किलोमीटर 184 करोड़ की लागत बताई, जिसके परिणामस्वरूप सरकार के अनुमान से 12% की बचत हुई हैं।