देश के 30 लाख कारीगरों को 5% पर मिलेगा 1 लाख का लोन

विश्वकर्मा जयंती पर पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

903

देश के 30 लाख कारीगरों को 5% पर मिलेगा 1 लाख का लोन

Ratlam : देश के 18 तरह के पारंपरिक व्यापार से जुड़े करीब 30 लाख कारीगरों व शिल्पकारों को सिर्फ 5% ब्याज दर पर 1 लाख का लोन मिलेगा। भविष्य में इस राशि को दो लाख किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की केंद्रीय समिति (CCEA) की बैठक में ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ का खाका तय हुआ।बैठक के बाद केंद्रीय रेल, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि इसका फायदा बुनकर, सुनार, लोहार, कपड़े धोने वाले रजक, नाई को मिलेगा।योजना में पहले 5 साल में 13 हजार करोड़ खर्च होंगे।

WhatsApp Image 2023 08 17 at 17.09.19

अश्विन वैष्णव के मुताबिक सरकार इन लोगों को पीएम मोदी विश्वकर्मा सर्टिफिकेट, पहचान पत्र देगी, जिसके जरिए ये लोग बैंक से सब्सिडी वाला लोन ले सकेंगे। साथ ही नए स्किल्स, टूल्स, क्रेडिट सपोर्ट भी देगी। स्किल ट्रेनिंग 2 तरह की होगी बेसिक और एडवांस।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से इस योजना का जिक्र किया था। हालांकि पीएम इसकी शुरुआत 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर करेंगे।