वरिष्ठ IAS अधिकारी ने लिया VRS , बने इस चैनल के CEO

1138
Major Administrative Reshuffle

वरिष्ठ IAS अधिकारी ने लिया VRS , बने इस चैनल के CEO

गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट

जयपुर: वरिष्ठ IAS अधिकारी और राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है। वे फर्स्ट इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल के CEO बनकर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।

राजस्थान आवासन मण्डल को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने वाले पवन अरोड़ा ने अपने रिटायरमेंट के दो साल पहले ही VRS ले ली हैं। उन्होंने राज्य सरकार से यह जताते हुए ऐच्छिक सेवानिवृत्ति प्राप्त की है कि उन्हें निजी सेवा में जाना है।

IMG 20230818 WA0066

अरोड़ा ने राजस्थान आवासन मंडल में जो काम किए वे ऐतिहासिक है। इसकी वजह से मण्डल को कई राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय अवार्ड मिलें। एक समय था कि आवासन मंडल की माली हालात ठीक नही थी और वसुन्धरा राजे के कार्यकाल में इसे बंद करने का निर्णय भी के लिया था लेकिन अरोड़ा ने न केवल आवासन मंडल की आमदनी बढ़ाई वरन उसे नई मंज़िल तक पहुँचा कर कई नए रिकार्ड भी बनायें।

उल्लेखनीय है कि उनके बड़े भाई सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जगदीश चंद्र ने भी रिटायरमेंट के एक साल पहले  स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। वे तब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने ईटीवी में सीईओ पद पर ज्वाइन किया था और वर्तमान में वे भारत24 राष्ट्रीय टी वी चेनल के सीईओ भी है ।उन्हीं की तर्ज पर अब उनके छोटे भाई पवन अरोड़ा ने भी दो वर्ष पहले आवासन मंडल आयुक्त जैसा महत्वपूर्ण पद त्यागा है।