Train Caught Fire: तेलंगाना एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, अफरा-तफरी के बीच नीचे कूदे यात्री

868
Chhindwara:
Chhindwara:

Train Caught Fire: तेलंगाना एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, अफरा-तफरी के बीच नीचे कूदे यात्री

Train Caught Fire  : एमपी से एक बड़ी खबर सामने आई है कि नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर बाद ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं और लपटें उठती देखीं। इस समय ट्रेन नागपुर के लिए आगे बढ़ रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं और लपटें उठती देखीं। ऐसे में यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि, नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए चली है और सुबह भोपाल होते हुए पांढुरना रेलवे स्टेशन से गुजरी। ऐसे में छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर बाद ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं उठा जिसके बाद ट्रेन को रोका गया।

ट्रेन में अचानक लगी आग

यात्रियों में अफरा-तफरी

आग लगने की जानकारी होते ही ट्रेन के सभी यात्री नीचे उतर आए। आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

बता दें, एमपी से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही है बीते दिनों ही भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के पास अचानक आग लग गई थी, ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई थी, बताया जा रहा था कि, रेल में आग बैटरी से लगी थी। ये वंदे भारत रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी वंदे भारत में हुई है। सबसे पिछले गार्ड के पास बोगी में आग लगी है, आग की खबर से ट्रेन में अफरा तफरी मच गई ऐसे में सभी यात्री सामान सहित ट्रेन से बाहर आ गए थे।