सीजन में पहली बार तवा डैम के 5 तो बरगी के 9 गेट खुले,अब बढ़ेगा जिले में नर्मदा का जल स्तर
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
इटारसी/तवानगर। आज दोपहर 12:30 बजे तवा बांध के 5 गेट खोले गये हैं। बांध के 5 गेट, 8 फिट खोलकर 42430 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सपरिवार बांध स्थल पर मौजूद थे। बांध के गेट खुलने की जानकारी मिलने पर बांध स्थल पर लोगों का पहुंचना भी प्रारंभ हो गया है। अभी आसपास के लोग पहुंच रहे हैं। यदि कल भी गेट खुले रहते हैं तो रविवार होने के कारण बांध स्थल पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचेंगे। बांध के गेट खोलने से पूर्व ही बांध प्रबंधन और प्रशासन की तरफ से तवा नदी के आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया था। जिला प्रशासन ने भी कहा है कि नदी के तटों से दूर रहें। नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
इसके पूर्व सुबह ही नर्मदापुरम में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समीक्षा कर एसडीएम इटारसी को निर्देशित किया है कि तवा बांध देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। तवा बांध क्षेत्र में सुरक्षा की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ट्रैफिक सुचारू रहें इसका भी विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि घाटों पर से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालयो का व्यवस्थित ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि राजस्व प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। उनका समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। उन्होंने बनखेड़ी और माखननगर को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, डिप्टी कलेक्टर श्री गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। आज ही बरगी बान्ध का लेवल 421.75m तक पहुंच गया जो लगभग 92% भर चुका है । विगत 48 घन्टे मे 66mm वर्षा दर्ज की गई ।अत: आज 19 अगस्त को शाम 6 बजे, 9 गेटों को औसत उंचाई 1.16m खोलते हुए 1588 घन मीटर/सैकेण्ड , जल की निकासी की जा रही है । सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध कार्यपालन यंत्री बरगी बांध, अजय सूरे ने किया है।