इंदौर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर को स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर-वन (Number One for Fifth Time) आने पर नगर निगम ने कार्यक्रम आयोजित किया। शहर को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वच्छता कर्मवीर सफाई मित्रों का सम्मान (Cleaning Friends Respect) किया गया। निगम प्रशासक और संभाग आयुक्त कि सफाई की राह बहुत लंबी है। इसे बनाए रखना बड़ी चुनौती है।
निगम द्वारा आयोजित समारोह में स्वच्छता में पंच लगाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहर के समस्त सफाई मित्रों के साथ ही उद्यान विभाग, ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियों का सम्मान किया गया। उपस्थित अतिथियों के साथ स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समारोह में विजन डॉक्यूमेंट-2022, टैगलाइन प्रतियोगिता एवं हर दिन एप का ई-विमोचन किया गया। इंदौर ने लगाया स्वच्छता का पंच वीडियो तथा लाइट एंड साउंड शो के साथ ही सफाई मित्रों के सम्मान में बनाए वीडियो का प्रसारण किया गया।
निगम के सभी 19 झोनों के झोनल अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा, सफाई मित्रों, ड्रेनेज दरोगा, उद्यान दरोगा, सहायक राजस्व अधिकारी, जल प्रदाय एवं विद्युत के इंजीनियर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिकृति व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समस्त सफाई मित्रों, ड्रेनेज एवं उद्यान विभाग के कर्मचारियों का सम्मान स्वरूप उपहार का भी वितरण किया।
संभाग आयुक्त एवं निगम प्रशासक डॉ पवन कुमार शर्मा ने कहा कि यह अवॉर्ड हमें नहीं आप सभी को मिला है। यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। यह स्वच्छता का सफर बहुत लंबा और कठिन है इसे बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिए आप सभी लोग स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए मेहनत करने के लिए तैयार रहें।
आपकी मेहनत से हम फिर छठी बार स्वच्छता में नंबर वन आएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि स्वच्छता में पांचवीं बार इंदौर के गौरवान्वित होने में स्वच्छता की सबसे मजबूत टीम वाल्मीकि समाज की टीम है, जिसने हर समय हर कंडीशन में प्रतिदिन अपने कार्य को अंजाम दिया। कलेक्टर ने कहा कि इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत 3 वर्ष मेरे कार्यकाल के स्वर्णिम कार्यकाल था।
निगम आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि आज स्वच्छता के कर्मवीर सम्मान समारोह के हकदार, आप सभी हैं जो कि हर मौसम के साथ ही कोविड-19 में भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखते हुए इंदौर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कार्य करते रहे।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही कोई शहर स्वच्छता में नंबर वन नहीं बनता है इसके लिए शहर के जागरूक नागरिक गण, जनप्रतिनिधि गण, विभिन्न संगठन, मीडिया बंधु सफाई मित्रों के साथ ही निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी गण समन्वय एवं सहयोग आवश्यक है।
इंदौर ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण के साथ ही कचरा सेग्रीगेशन कचरे का कंपोस्टिंग एवं प्रोसेसिंग के साथ ही अपने घरेलू सीवरेज लाइन को घरों के आगे तक मैं लाइन में जोड़ने का कार्य किया है। स्वच्छता में मिले अवॉर्ड के हकदार हमारे सफाई मित्रों और आप सभी ने उसके लिए आप सभी को बधाई देती हूं।
समारोह में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, संभाग आयुक्त एवं निगम प्रशासन डॉ पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बिलियट कन्वेंशन सेंटर में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।