अमित शाह ने सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, शिवराज सरकार कई मामलों में देश में अग्रणी
भोपाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कांग्रेस के 53 साल के किए गए काम का जवाब भी मांगा।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के गठन के बाद आज जो लोग भाजपा सरकार में हुए विकास पर सवाल उठाते हैं उन्हें अपने 53 साल का हिसाब भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य का तमगा प्राप्त था। हम गरीब कल्याण के हित में मेहनत करने वाले हैं।
पूर्व सीएम दिग्विजय का नाम लिए बगैर केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि कभी बंटाधार माना जाने वाला मध्य प्रदेश आज विकास की बुलंदियां छू रहा है। 20 साल में बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं में सुधार लाते हुए भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में शाह ने 32 पेज के रिपोर्ट कार्ड का विमोचन करने के बाद में कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं से कहना चाहता हूं कि इधर-उधर की बातें करके जनता को भ्रमित ना करें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के इस रिपोर्ट कार्ड का कांग्रेस जवाब दे। कांग्रेस सरकार के 53 सालों का हिसाब मिस्टर बंटाधार और कमलनाथ की जोड़ी को देना होगा। मध्य प्रदेश की 20 साल और केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि वर्ष 2003 में मिस्टर बंटाधार की सरकार को हटाकर ऐतिहासिक निर्णय लिया और भाजपा की सरकार बनी।
भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू शब्द से मुक्ति दिलाने का काम किया। आज मध्य प्रदेश विकसित मध्य प्रदेश बना हुआ है। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव डालने का काम 20 वर्षों में हुआ है। सीएम शिवराज की सरकार की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन धरातल में बेहतर करने के मामले में शिवराज सरकार ने अच्छा काम किया है और इसी कारण मध्य प्रदेश योजनाओं के क्रियान्वयन में कई मामलों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है।
शाह ने रिपोर्ट कार्ड पेश करने के बाद सवालों के जवाब देते हुए परिवारवाद को लेकर कहा कि परिवारवाद पार्टी और सत्ता की मिलकियत एक परिवार के पास होना है। परिवारवाद सपा कांग्रेस डीएमके में है, बीजेपी में नहीं है।