8 हजार मेधावी विद्यार्थियों को सीएम देंगे स्कूटी, 23 को शहडोल में होगा आयोजन

अधिकांश विद्यार्थियों ने मांगी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी

288

8 हजार मेधावी विद्यार्थियों को सीएम देंगे स्कूटी, 23 को शहडोल में होगा आयोजन

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के लगभग आठ हजार विद्यार्थियों को बुधवार को उन्हें स्कूटी का तोहफा देने जा रहे हैं। शहडोल में 23 अगस्त को आयोजित होने जा रहे समारोह में मुख्यमंत्री एक साथ इन बच्चों के बैंक खातों में राशि जमा करवाएंगे। गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी 12 वीं बोर्ड परीक्ष्ज्ञा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी को सरकार स्कूटी खरदीने के लिए रुपए देगी। इस योजना के तहत यह आयोजन किया जा रहा है।

4806 छात्रों को मिलेगी पेट्रोल वाली गाड़ी

प्रदेश के सभी स्कूलों के टॉपर एक छात्र और एक छात्रा को स्कूटी दी जा रही हैं। जिनमें 7790 विद्यार्थियों को स्कूटी की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। 4800 विद्यार्थियों द्वारा पेट्रोल वाली स्कूटी पसंद की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश भर से 7790 छात्रों को चुना गया है। जिनमें से 4806 विद्यार्थियों ने पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी का विकल्प चुना है। वही इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन का विकल्प चुनने वालों की संख्या 2984 हैं।

शासन की ओर से पेट्रोल वाले दो पहिए के लिए 90000 रुपए और इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 120000 रुपए की राशि दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन नहीं होने और गांव के बीच अत्यधिक दूरी और अन्य कारणों की वजह से छात्रों ने पेट्रोल वाली स्कूटी का विकल्प का चुनाव किया हैं।