Ladli Behna Scheme: उम्र घटाई तो 4 लाख 43 हजार और बहनें भी हो गई लाड़ली

864

Ladli Behna Scheme: उम्र घटाई तो 4 लाख 43 हजार और बहनें भी हो गई लाड़ली

भोपाल: शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता की आयु सीमा 23 से घटाकर 21 वर्ष की तो प्रदेश की चार लाख 43 हजार 43 से अधिक बहने अब मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए का लाभ पाने की पात्र हो गई है। वहीं ऐसी बहने जिनके परिवार में ट्रेक्टर होने के कारण वे पहले अपात्र थी ऐसी एक लाख 8 हजार 143 बहने भी अब लाड़ली बहना योजना में पात्र हो गई है और उन्हें भी इस योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए प्राप्त होंगे। लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण में पंजीयन कराने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई है। अब केवल दावे आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं के खाते में दस सितंबर को एक-एक हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना में बदलाव करते हुए न्यूनतम आयु सीमा 23 से घटाकर 21 वर्ष कर दी थी। इसी तरह ऐसी महिलाएं जिनके परिवार में चारपहिया वाहन के रुप में ट्रेक्टर है उन्हें भी योजना के लिए पात्र घोषित किया था। नियमों में संशोधन के बाद 25 जुलाई से 20 अगस्त तक इस दायरे में आने वाली बहनों और पहले दावा करने से चूक गई महिलाओं के पंजीयन शुरु किए गए थे। यह अवधि समाप्त हो गई है। अब जो पंजीयन हुए है और आवेदन आए है उनको लेकर दावे आपत्तियां बुलाई गई है। उनकी जांच 26 से 29 अगस्त तक की जाएगी। अंतिम रुप से पात्र दावेदारों की सूची 31 अगस्त को जारी की जाएगी। स्वीकृति पत्रों का वितरण एक से तीन सितंबर तक किया जाएगा। अभी तक एक करोड़ 25 लाख बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए मिल रहे है। अब दस सितंबर को इन नई पात्र पाई गई महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।

सागर में 21 से 22 वर्ष की सर्वाधिक 18 हजार बहनों को अब हर माह एक हजार-

प्रदेश में 21 से 22 वर्ष की 4 लाख 43 हजार 43 बहनें इस योजना के दायरे में आ गई है। सागर में सर्वाधिक 18 हजार 197 बहनें इस योजना के दायरे में आई है जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। राजगढ़ में 14 हजार 466, शिवपुरी में 13 हजार 888, छतरपुर में 13 हजार, उज्जैन में 13 हजार 554, मुरैना में 13 हजार 86, रीवा में 12 हजार 75, इंदौर में 12 हजार 46, जबलपुर में 11 हजार 532, दमोह में 11 हजार 23, बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

परिवार में ट्रेक्टर वाली एक लाख 8 हजार बहनों को मिलेगा लाभ-

पहले चार पहिया वाहनों के कारण अपात्र हुई बहनों में से ट्रेक्टर को छूट दिए जाने के बाद अब एक लाख 8 हजार 143 बहने जिनके परिवार में ट्रेक्टर है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। भोपाल में ऐसी 531 बहनें, धार में 461, सागर में 547 उज्जैन में 635 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

23 से 60 वर्ष में इतने नवीन आवेदन-

23 से 60 वर्ष की आयु की एक लाख 7 हजार 760 महिलाओं के नवीन आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से पात्र महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।