विद्युत केन्द्र में चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया, पौने 3 लाख की सामग्री जप्त

1372

विद्युत केन्द्र में चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया, पौने 3 लाख की सामग्री जप्त

Ratlam : जिले के ग्राम धराड़ के उप विद्युत केंद्र में अज्ञात चोर ने 19-अगस्त की रात में 6 एलुमिनियम तार के बंडल, 2 ट्रांसफार्मर, 2 सबमर्सिबल मोटर पाइप एवं अन्य विद्युत की सामग्री चोरी की गई थी। मामले की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी द्वारा थाना बिलपांक में दर्ज कराई थी। चोरी के मामले में SP राहुल कुमार लोढा द्वारा थाना प्रभारी को त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने और शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

WhatsApp Image 2023 08 21 at 19.08.29

मामले में थाना प्रभारी बिलपांक ओपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र, CCTV फुटेज एवं सायबर सेल की सहायता से अज्ञात आरोपी की तलाश की तो संदेही असलम खान पिता लियाकत खान मेवाती निवासी बिरियाखड़ी का नाम संदेह के घेरे में आने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी असलम खान द्वारा जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 19 अगस्त की रात 1-2 बजे के बीच वह खुद अपने ऑटो MP 43 K 4589 से धराड़ पहुँचा और उप विद्युत केंद्र में घुसकर 2 ट्रांसफार्मर, 6 एल्यूमीनियम तार के बंडल, 2 सबमर्सीबल मोटर पाइप एवम अन्य विद्युत की सामग्री चोरी की थी।

WhatsApp Image 2023 08 21 at 19.08.30

पुलिस ने आरोपी असलम मेवाती के कब्जे से चोरी की गई सामग्री 1 लाख 25 हजार रुपए एवं अपराध में उपयोग किया गया ऑटो कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए का इस तरह सब मिलाकर 2 लाख 75 हजार का सामान जप्त किया गया।आरोपी से पुलिस पूछताछ कर अन्य सहयोगी आरोपीयों के बारे में जानकारी ले रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी बिलपांक ओपी सिंह, SI जगदीश तोमर, ASI रूप सिंह शक्तावत, आरक्षक गजेंद्र झाला, हेमंत यादव, जसवंत राठौर।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, थाना प्रभारी-