व्यापारी से अज्ञात लूटेरे साढ़े 19 लाख रुपए लूटकर हुए फरार
भाटपचलाना से शंकरलाल बोरीवाल की रिपोर्ट
उज्जैन : जिले के ग्राम भाट पचलाना की बड़ी पुलिया के पास 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। इन अज्ञात लुटेरों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे व्यापारी को राह में रोककर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक व्यापारी के बैग में 19 लाख रुपए थे।मामले की सूचना जैसे ही भाटपचलाना पुलिस को मिली पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर पूछताछ की।
बता दें कि इसी सिलसिले में बीते कल दोपहर को पुलिस रतलाम जिले के बड़ावदा थाने पर भी पंहुची थी और पुछताछ करते हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखें गए।फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस द्वारा लुटेरों की खोजबीन की जा रही है।
क्षेत्र में मचा हड़कंप
भरी दोपहर में हुई लूट की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही भाटपचलाना थाना प्रभारी अशोक बैरागी ने अपनी टीम के साथ आरोपियों का पीछा किया किंतु उनका कोई पता नहीं चला।
भाटपचलाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सेवानिवृत अध्यापक रामचंद्र पिता शोभाराम मदारिया उम्र 70 वर्ष जाति धाकड़ निवासी ग्राम राजोद तहसील सरदारपुर जिला धार हालमुकाम गणेश नगर कॉलोनी खाचरोद ने नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद जीएफ के मिले रुपए एवं अपनी निजी भूमि बेचकर पिछले 6 वर्षों से खाचरोद के गणेश नगर कॉलोनी में रहते थे जिन्होंने जमीन विकृय होने से प्राप्त रूपयों को ग्राम वीरपुरा थाना बड़ावदा जिला रतलाम के रहवासियों को साहुकारी ब्याज पर उधार दे रखे थे, उधार दिए साढ़े 19 लाख रूपयों को गत दिवस रतलाम जिले के ग्राम वीरपुरा से लेकर बैग में भरकर रामचंद्र अपने एक अन्य साथी नानालाल धाकड़ के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने जमाई भरतलाल खटोलिया धाकड़ निवासी बडगावा तहसील बडनगर जिला उज्जैन को रुपए देने जा रहे थे
मोटरसाइकिल नानालाल धाकड़ चला रहे थे और रामचंद्र अपना रूपयों से भरा बैग लेकर पीछे बैठे थे तभी बड़नगर रोड़ स्थित ग्राम भाटपचलाना की बड़ी पुलिया के पास पीछे से लाल रंग की मोटरसाइकिल से आ रहे हेलमेट पहने दो अज्ञात आरोपी जिन्होंने ब्ल्यू रंग के रेनकोट पहन रखे थे द्वारा रामचंद्र की मोटरसाइकिल को पैरों से मारकर नीचे गिरा दिया एवं उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर साढ़े 19 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर रूनीजा की तरफ भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही भाटपचलाना थाना प्रभारी अशोक बैरागी ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की घेराबंदी कर पीछा किया किंतु उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने फरियादी रामचंद्र धाकड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट का प्रकरण दर्ज किया।
आपको बता दें कि इसी लूट को लेकर भाटपचलाना पुलिस बीते कल रतलाम जिले के बड़ावदा नगर के थाने पर भी पहुंची थी जिन्होंने वहां के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए और संबंधित व्यापारियों और रहवासियों से पूछताछ की थी।फिलहाल इस लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। इस संबंध में हमने रतलाम के बड़ावदा थाना पुलिस से भी से भी संपर्क किया गया। और पुलिस पार्टी वहां भी जुटी हुई है। हमने 4 पुलिस टीम को क्षेत्रों में लगा रखा है, शीघ्र मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।
अशोक बैरागी
थाना प्रभारी भाटपचलाना