Big Police Action: 28 जुआरियों को पकड़ा, 4 लाख नकदी, 29 मोबाइल, 6 वाहन ज़ब्त
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिले के गरोठ स्थित ओद्योगिक क्षेत्र में पुलिस बल के साथ दबिश देकर मौके पर 28 जुआरियों को पकड़ा है। गत दिवस हुई इस कार्यवाही में जुआ खेलते विभिन्न स्थानों के 28 लोगों से 4 लाख 6 हजार रुपये से अधिक नकदी और 29 मोबाइल जब्ती में लिये हैं।
मंदसौर पुलिस कंट्रोल रूम एवं गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड़ एवं थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा ने जानकारी में बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जुआ सट्टा के विरुद्ध चल रहे अभियान में यह धरपकड़ हुई।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए 28 जुआरियों में मंदसौर जिले के अलावा झालावाड़, गुना, उज्जैन समेत पांच इलाकों के लोग शामिल हैं। इंडस्ट्रियल एरिया में ग्राम पावटी निवासी ज़ाकिर मोहम्मद के ईंट कारखाने में बीती रात फोर्स के साथ दबिश डाली गई और ताशपत्तों के साथ हार जीत का दांव लगाते 28 जनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस बल ने जब्ती में ताशपत्ती के साथ 4 लाख 6 हजार 555 रुपये नक़द, 29 मोबाइल, 4 फोरव्हीलर, 2 मोटरबाइक जब्त किये हैं।
आरोपियों के विरुद्ध गरोठ पुलिस थाने में अपराध 347/2023 पंजीबद्ध करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट अंतर्गत मामला जांच में लिया है। जुआ एक्ट आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए लोगों में नागदा, भवानी मंडी, चोमैला, महिदपुर, सीतामऊ, शामगढ़, गुना, झालावाड़, उज्जैन, बड़ौद, आगर सहित अन्य स्थानों के लोग शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक जुआ-सट्टा धरपकड़ मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से बड़े स्तर पर जुआ सट्टा चलने की शिकायत मिल रही थी।
पुलिस ने योजना बना कर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने गरोठ पुलिस बल को शाबाशी देते हुए प्रोत्साहित किया है।