Victim of Cyber Fraud : सायबर ठगी का शिकार युवती के 59 हजार रुपए सायबर सेल ने रिफंड करवाए

1082
Cyber Fraud

Victim of Cyber Fraud : सायबर ठगी का शिकार युवती के 59 हजार रुपए सायबर सेल ने रिफंड करवाए

Ratlam : रतलाम में सायबर ठगी का शिकार युवती के रुपए सायबर सेल ने रिफंड करवाए हैं।

केश बेक की लिंक पर क्लिक करते ही युवती के बैंक खाते से 59 हजार से अधिक रुपए उड़ जाने पर युवती बीती 16 अगस्त को सायबर फ्राड शिकार होने पर उसने रात में 09 बजे सायबर सेल के अधिकारियों से सम्पर्क किया था। सायबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायत दर्ज कर ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया।ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर पता चला कि फ्रॉडस्टर द्वारा क्रोमा प्लेटफार्म से ऑनलाइन शॉपिंग की गई है।

सायबर सेल टीम द्वारा तुरंत क्रोमा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से सम्पर्क कर उक्त फ्रॉड ऑर्डर को कैंसल कर अमाउंट रिफंड की रिक्वेस्ट की गई।जिस पर क्रोमा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के नोडल ऑफिसर द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा खरीदी गई सोनी टीवी की डिलेवरी रोककर उसी समय ऑर्डर कैंसल कर आवेदिका की राशि 59 हजार 840 रूपये रिफंड करवाए।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उप निरीक्षक अमित शर्मा प्रभारी साइबर सेल, आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल