Opposition to BJP Candidates : मालवा-निमाड़ के कई क्षेत्रों में BJP के उम्मीदवारों का विरोध!
Indore : भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा के 39 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद मालवा और निमाड़ क्षेत्र में कई जगह घोषित उम्मीदवारों का विरोध शुरू हो गया। झाबुआ और पेटलावद के बाद आज सोनकच्छ और महेश्वर में घोषित उम्मीदवारों खिलाफ कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया।
झाबुआ में भानु भूरिया के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले रैली निकालकर विरोध किया था। उन्होंने एक बड़ी बाइक रैली निकाली थी। उनका कहना था कि पार्टी में भाई-भतीजावाद किया है। इसके अलावा झाबुआ जिले की पेटलावद सीट से निर्मला भूरिया को टिकट दिए जाने का भी विरोध हुआ।
आज सोनकच्छ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोपाल जाकर पार्टी कार्यालय में हंगामा किया। वे राजेश सोनकर को सोनकच्छ से टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि पिछले 12 साल से सोनकच्छ में हमारे बीच में कार्य कर रहे राजेंद्र वर्मा की जगह इंदौर से राजेश सोनकर को लाकर टिकट दिए जाने का हम विरोध करते हैं। हम पार्टी के खिलाफ नहीं है। लेकिन, इस थोपे गए उम्मीदवार के खिलाफ है।
इसके अलावा महेश्वर में राजकुमार मेव उम्मीदवारी का भी आज स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और उनका पुतला जलाया। उनका कहना था कि जिसने 2018 में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार का विरोध करते हुए बागी उम्मीदवार की तरह चुनाव लड़ा और पार्टी को नुकसान पहुंचाया, उसे इस बार क्यों टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि हम इस उम्मीदवार को किसी भी स्थिति में सहन नहीं करेंगे।