Mandsaur News –
जिले में महिला कांग्रेस की अभिनव पहल – एक पखवाड़े तक हर पोलिंग पर पहुंच भाइयों को रक्षा सूत्र बांधेंगी
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । त्यौहार के बीच माहौल रणनीति के साथ राजनीतिक लाभ लेने में प्रमुख दल जुट गए हैं ।
नवम्बर में संभावित विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस इन दिनों सक्रिय हैं ।
भाजपा में संगठन स्तर पर गुजरात से आये विधायक जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मण्डल स्तर तक पहुंच कर आकलन कर रहे हैं तो कांग्रेस भी जिले में ब्लॉक स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को मोबिलाइज कर रही है ।
इस कड़ी में जिला मुख्यालय से जिला महिला कांग्रेस ने प्रारंभ किया “आपकी बहन आपके द्वार”कार्यक्रम।
गांधी चौराहा स्थित
जिला कांग्रेस कार्यालय पर भाईयो को बांधी राखी, प्रत्येक पोलिंग पर जन्माष्टमी तक चलेगा कार्यक्रम ।
एक पखवाड़े तक चलने वाले इस अभियान में जिला महिला कांग्रेस द्वारा नवाचार करते हुये आपकी बहन आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती ने कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पवित्र रक्षाबंधन पर्व के पूर्व रक्षा सूत्र (राखी) बांध भाईयो से रक्षा का वचन लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन की विशिष्ट उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रो से आयी महिला नेत्रियो एवं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपस्थित कांग्रेसजनो व कार्यकर्ताओं को रक्षा सूत्र बांधे।
इस मौके पर देश के वैज्ञानिकों की अभूतपूर्व उपलब्धि चंद्रयान का सफलतापूर्वक चन्द्रमा के दक्षिण क्षेत्र में उतरने पर इसरो के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी ।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रुपल संचेती ने कहा कि इस चंद्रयान प्रक्षेपण में महिला वैज्ञानिकों की अहम भूमिका रही है । मातृशक्ति देश की आन बान और शान है ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने जिला महिला कांग्रेस द्वारा प्रारंभ किये गये आपकी बहन आपके द्वार कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को भयमुक्त करने की बजाय सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिये लाडली बहना योजना प्रारंभ की गयी है किन्तु जमीनी हकीकत यह है कि प्रदेश महिला अपराधो में नंबर वन है जिसकी चिंता शिवराज सरकार को नही है।
जिलाध्यक्ष श्री विपिन जैन ने छोटी बहन मानकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रुपल संचेती से अभियान की शुरुआत करते हुए अपनी कलाई पर राखी ( रक्षा सूत्र ) बंधवाया ।
इसी प्रकार उपस्थित पुरुषों एवं महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर अभियान को आरम्भ किया ।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल अशांशु संचेती ने कहा कि “आपकी बहन आपके द्वार ” कार्यक्रम मंदसौर जिला महिला कांग्रेस द्वारा प्रारंभ किया गया है। पुरे मध्यप्रदेश में सिर्फ मंदसौर से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
श्रीमती संचेती ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 23 अगस्त से लेकर रक्षा बंधन ओर 7 सितम्बर जन्माष्टमी पर्व तक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर रक्षा सूत्र बांधकर भाईयो से अपनी बहनो को भयमुक्त करने हेतु प्रदेश में भाजपा की शिवराजसिंह चोहान सरकार को बदलने एवं कांग्रेस और कमलनाथ सरकार बनाने का वचन लेते हुये प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा नारी सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली सौगातो की जानकारी दी जायेगी।
इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, अजा विभाग जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, पिछडा वर्ग विभाग जिलाध्यक्ष दीपकसिंह चोहान, आदीवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंगार, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस महामंत्री कमलेश सोनी लाला, विश्वास दुबे, कमलेश जैन, निर्विकार रातडिया, राजेश फरक्या चाचा, मंडलम अध्यक्षगण अजय सोनी, विश्वनाथ सोनी, दशरथसिंह राठौड, नितेश सतीदासानी, जिला कांग्रेस सचिव प्रहलाद शर्मा, नपा नेताप्रतिपक्ष रफत पयामी, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष योगेन्द्र गौड, आरिफ अंसारी, महिला नेत्री श्रीमती अनिता भदोरिया, पार्षद श्रीमती पिंकी कमलेश सोनी, पार्षद कमरूनिसा अंसारी, पार्षद प्रीतम पंचोली, पूर्व पार्षद श्रीमती लक्ष्मी रेकवार, धुंधडका ब्लाॅक महिला अध्यक्ष श्रीमती सीता रायकवार, संजीत ब्लाॅक महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा दमामी, पूर्व पार्षद रूकसा गोरी, श्रीमती हंसा बोराना, श्रीमती अनिता खोखर, महिला नेत्री श्रीमती चित्रा योगी, श्रीमती पिंकी गौड, श्रीमती देवाबाई, सूरजबाई, मंजुबाई, इंद्राबाई सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन कार्यकर्ता एवं महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।