Indore Number One in Air Survey : स्वच्छता के बाद स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी इंदौर नंबर वन!

इंदौर को 200 में से मिले 187 अंक, भोपाल 5वें नंबर पर!

795

Indore Number One in Air Survey : स्वच्छता के बाद स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी इंदौर नंबर वन!

Indore : देश में लगातार 6 बार स्वच्छता में नंबर वन रहा इंदौर शहर अब स्वच्छ वायु में भी अव्वल आया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की स्वच्छता वायु सर्वेक्षण 2023 की रैंकिंग जारी की जिसमें इंदौर देश में प्रथम स्थान पर रहा। स्वच्छता में इंदौर पहली बार 2017 में देश का नंबर वन स्वच्छ शहर घोषित किया गया था। तब से अब तक लगातार 6 बार वह नंबर वन है। वहीं, अब स्वच्छता वायु सर्वेक्षण में भी शहर ने सबको पीछे छोड़ दिया।

WhatsApp Image 2023 08 24 at 10.42.24 1

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वच्छता वायु सर्वेक्षण 2023 में (10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में) इंदौर को पहला नंबर मिला। वहीं, भोपाल ने 5वां स्थान हासिल किया है। जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41 वां स्थान प्राप्त किया। तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास ने 180 अंकों के साथ देश में छठा स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल देवास ने 200 में से 175.05 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था।

200 में से मिले 187 अंक

इंदौर को 200 में से 187 अंक मिले हैं। भोपाल को 181 अंक, जबलपुर को 172 और ग्वालियर को 114 अंक हासिल हुए हैं। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम पांच में से तीन पुरस्कार मध्य प्रदेश के खाते में आए हैं।

इंदौर ऐसे बना नंबर वन

• सड़कों की मेकेनाइज्ड स्वीपिंग तकनीकी से सफाई जिससे धूल के कण वातावरण में मिलने से रोकने में मदद मिली।

• निर्माण एवं अपशिष्ट का संग्रहण व निपटान एवं परिवहन के लिए सभी वाहनों को तारपोलिन से ढककर ले जाना अनिवार्य किया।

• सभी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर ग्रीन नेट से कवर करना अनिवार्य किया।

• पारंपरिक कोयले व लकड़ी से जलने वाले तंदूर पर नियंत्रण कर उनके स्वच्छ/ग्रीन ईंधन से परिवर्तित किया।

• विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम जैसे कि ‘रेड लाइट पर वाहनों के इंजन बंद करने और शहर को तंदूर फ्री करने से भी जनता को वायु प्रदूषण के प्रभावों के प्रति जागृत किया गया।

• निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों को शहर सीमा में रात के समय आवागमन के लिए प्रेरित किया गया।