फर्जी इंस्ट्राग्राम ID बनाकर सोशल मीडिया मैसेज वायरल करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल: फर्जी इंस्ट्राग्राम ID बनाकर सोशल मिडिया मैसेज वायरल करने वाले 2 आरोपियों को शाहजहाँनाबाद भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 21.08.2023 को फरियादिया उम्र 37 साल निवासी नूर महल रोड़ शाहजहाँनाबाद भोपाल कि रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 428/23 धारा 509 भादवि 66 सी आई.टी.एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने एवं इन मामलों में संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ हेतु समय़-समय पर दिये गये दिशा निर्देश के पालन मे श्री निहित उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद नगरीय पुलिस भोपाल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान के निर्देशन पर उप निरीक्षक पवन सेन के नेतृत्व मे टीम गठित कर अपराधी की तलाश पतारसी की गयी ।
इंस्ट्राग्राम पर फर्जी आई.डी. बनाकर गंदे-गंदे मैसेज उस आई.डी. के माध्यम से अन्य लोगो को भेजने के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपीगणों की पतारसी कर आरोपी 1.आजम खान 2. सलमान खान को दिनांक 23.08.2023 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
आरोपी के नाम व पताः- 1.आजम खान पिता मुस्तफा खान उम्र 20 साल निवासी अली के मकान में आशियाना कालोनी प्रोमीश हॉस्पिटल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद भोपाल
2. सलमान खान पिता मुस्तफा खान उम्र 23 साल निवासी सदर ।
सराहनीय भूमिका/पुलिस टीमः- निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान ,उप निरीक्षक पवन सेन , प्रआर.1148 आशीष सिंह, आरक्षक 1791 चंदन पाण्डेय, आर.2317 राकेश ठाकुर, आर.2102 प्रमोद भूषण, आर.3357 दीपेन्द्र बघेल ।