National Film Awards : अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर, आलिया बेस्ट एक्ट्रेस और रॉकेट्री बेस्ट फीचर फिल्म!
New Delhi : 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया। ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया भट्ट और ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन को साझा रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड देने की घोषणा की गई। जबकि, रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई फिल्मों को एक से अधिक अवॉर्ड मिले। ‘आरआरआर’ ने 7 अवॉर्ड अपनी झोली में किए। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘सरदार उधमसिंह’ को पांच-पांच अवॉर्ड मिले। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दो अवॉर्ड अपने नाम किए।
बेस्ट एक्टर फिल्म-पुष्पा : अल्लू अर्जुन
फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन का कैरेक्टर डार्क था। फिल्म में अल्लू एक मजदूर बने हैं, जिसकी ख्वाहिशें किसी राजा के जैसी हैं। फिल्म की स्टोरी लाइन आम जिंदगी से जुड़ी थी, जिसे अल्लू अर्जुन ने बखूबी निभाया। फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 332 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी : आलिया भट्ट
फिल्म गंगूबाई काठियावाडी असल जिंदगी की कहानी है। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने 500 रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद उन्हें प्रॉस्टिट्यूशन के लिए मजबूर किया गया था। आलिया भट्ट ने गंगूबाई के डार्क कैरेक्टर को बखूबी निभाया। गंगूबाई के सेक्स वर्कर बनने का दर्द, राजनीति की ताकत मिलने की अकड़ को आलिया ने पर्दे पर पूरी सच्चाई से जिया।
इस फिल्म ने पांच नेशनल अवॉर्ड्स जीते। फिल्म के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। संजय लीला भंसाली को बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट स्क्रीनप्ले का नेशनल अवॉर्ड मिला। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 209.77 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म- मिमी : कृति सेनन
OTT पर रिलीज हुई फिल्म मिमी के लिए कृति सेनन को भी आलिया भट्ट के साथ बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म एक फोक डांसर की कहानी है, जो फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती है। ऐसे में पैसों के जुगाड़ के लिए वह सरोगेसी मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है। इस फिल्म के लिए पंकज त्रिपाठी को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
बेस्ट फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन के संघर्ष की कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नंबी नारायणन पर देशद्रोह का आरोप लगा और कैसे इससे वह मुक्त होकर PSLV का इंजन बनाते हैं। इस फिल्म में एक्टिंग से लेकर राइटिंग और डायरेक्शन तक सब कुछ आर. माधवन ने किया था। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी था।