हिंदी और मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव अब हमारे बीच नहीं रहीं

769

हिंदी और मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव अब हमारे बीच नहीं रहीं

अल्जाइमर से थीं पीड़ित

सीमा 80 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.आनंद, कोरा कागज जैसी 80 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करने वाली सीमा  आनंद और कोरा कागज जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस सीमा देव का निधन हो गया है. उन्हें उम्र संबंधी कई बीमारियां थीं.ऐसे में गुरुवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके बेटे अभिनय देव ने इस बात की पुष्टि की है. सीमा 81 वर्ष की थीं और कई बीमारियों से जूझ रही थीं. हालांकि अब तक उनके निधन की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.

मनोरंजन : Seema Deo Death: आनंद फेम सीमा देव का हुआ निधन, अल्जाइमर रोग से  पीड़ित थी अभिनेत्री - Khabar Uttarakhand News

वो पिछले 3 सालों से अल्जाइमर रोग से पीड़ित थीं. सीमा देव के बेटे अभिनय देव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से उनकी मां के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश की है. बता दें पिछले कुछ समय से सीमा अपने बेटे के साथ मुंबई के बांद्रा में रह रही थीं. 2020 में उनके बेटे ने बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मेरी मां श्रीमती सीमा देव, मराठी फिल्म उद्योग की दिग्गज कलाकार अल्जाइमर से पीड़ित हैं. हम पूरा देव परिवार, उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हम कामना करते हैं कि पूरा महाराष्ट्र जो उनसे इतना प्यार करता था, वो भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करें.’

Seema Deo Dies: मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव का 81 साल की उम्र में निधन, 80 से अधिक फिल्मों में कर चुकी हैं काम | Moneycontrol Hindi

शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार
सीमा के बेटे अभिनय देव ने पीटीआई को बताया, ‘उम्र संबंधी समस्या के चलते आज सुबह साढ़े आठ बजे से नौ बजे के बीच बांद्रा स्थित आवास पर उनका निधन हो गया है. वो पिछले तीन साल से अधिक समय स डिमंशिया और अल्जाइमर रोग से पीड़ित थीं.’

50 सालों के करियर में इन फिल्मों में किया काम
सीमा देव ने अपने 50 साल के करियर में कई मराठी फिल्मों में काम किया था. उनके पति रमेश देव भी मराठी और हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता रहे हैं.वह मशहूर डायरेक्टर अभिनय देव की मां थीं। सीमा देव ने ‘आनंद’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी कई फिल्में की थीं।