Canada’s Company Fraud Exposed : ऑनलाइन एप से 21 लाख रुपए का गबन करने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

कनाडा की MTFE फर्जी कम्पनी के जरिए Online रुपए जमाकर अधिक रुपए देने का लालच देकर फ्राड करने वाले पकड़ाए

1227

Canada’s Company Fraud Exposed : ऑनलाइन एप से 21 लाख रुपए का गबन करने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Ratlam : ऑनलाइन एप से 21 लाख रुपए का गबन करने वाले 3 आरोपियों को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कनाडा की MTFE फर्जी कम्पनी के जरिए Online रुपए जमाकर अधिक रुपए देने का लालच देकर लोगों के साथ फ्राड कर रहे थे। SP राहुल कुमार लोढ़ा को जिले की जनता से अवैध तरीके से रुपए जमा करने व अधिक रुपए देने का लालच देकर फ्राड करने वाली फर्जी कम्पनियों के विरुद्ध शिकायतें मिलने पर उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने के लिए निर्देशित करते हुए एक टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा क्षेत्र में धोखाधड़ी कर आमजनों से रुपए ऐंठने व ठगे गए व्यक्तियों से पुलिस ने चर्चा की थी तथा आम जनता को फर्जी कम्पनियों से बचकर रहने और उन कम्पनियों में निवेश नहीं करने का मशविरा भी दिया था।

पुलिस की अपील पर जिले के जावरा में बीते कल फरियादी सलीम पिता काले खां उम्र 50 वर्ष निवासी 106 छिपा पुरा जावरा जिला रतलाम द्वारा आरोपी मोहम्मद फेज उर्फ निक्कु पिता कमरुद्दीन उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बामनखेड़ी हाल मुकाम निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान, आजमखान पिता उमर खान आयु 40 वर्ष निवासी नजरबाग जावरा जिला रतलाम, हुजैफा जमाली बोहरा निवासी नीमच, आलोक पाल पिता शिवपाल उम्र 39 साल निवासी आन्टिया चौराहा के सामने जावरा, वाजिद पिता वलीमोहम्मद निवासी सागरपेशा जावरा वसीम पिता मोज्जम निवासी जवाहर पथ जावरा द्वारा धोखाधड़ी करते हुए MTFE कम्पनी बनाकर आमजनता को ऑनलाइन एप के माध्यम से रुपए जमा करवाकर फायदा कमाने का लालच देकर रुपए ऐंठने के मामले में रिपोर्ट की गई थी।

पुलिस द्वारा थाना स्तर पर जांच की गई तो पुलिस को शिकायत में सच्चाई नजर आई।

इस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जावरा के थाना औद्योगिक क्षेत्र में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 529/ 24.08.23 धारा 406, 420, 120(बी) भादवि, 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया था।

पुलिस की विवेचना में आरोपीगण वाजिद पिता वली मोहम्मद निवासी सागरपेशा जावरा, वसीम पिता मोज्जम निवासी जवाहर पथ जावरा, हूजैफा जमाली पिता सैफुद्दीन जमाली बोहरा उम्र 48 साल निवासी कलेक्टर कार्यालय के पास बोहरा कालोनी नीमच से पूछताछ करते हुए आम लोगों को भारी फायदा कामने का लालच देकर लोगों से कनाडा देश की कम्पनी द्वारा भारत में अनाधिकृत रुप से संचालित एक एप MTFE फर्जी कम्पनी के नाम संचालित कर आम जनता को रुपए जमा कर अधिक रुपये देने का लालच का झांसा देकर उनका रुपया जमा करना बताया तथा ऑनलाइन MTFE फर्जी कम्पनी व्दारा आम जनता की मेहनत की भारी मात्रा मे पूंजी जमा कर गबन कर भाग जाना बताना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि अभी तक की पुलिस की पड़ताल में इन आरोपियों द्वारा 16 लोगों से लगभग 21 लाख रुपए का फ्रॉड करने की जानकारी सामने आई है। आरोपी वसीम एवं वाजीद व्दारा एप के माध्यम से संचालित होने वाली फ्रॉड कम्पनी जिससे फ्रॉड किया गया से सम्बन्धित 2 मोबाइल जप्त किए गए तथा शेष आरोपियों के विरुद्ध धरपकड़ जारी है।

आमजनों से SP की अपील

आमजनता से अपील की जाती है कि अवैध तरीके से अपने रुपए को अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अनाधिकृत एप/लिंक/वेबसाइट/वीडियो कालिंग/अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किए जाने वाले फ्राड से सावधान रहें एवं सजग रहें।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा-